हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

"कई लोगों के फोन आ रहे हैं, हमें मायूस नहीं होना है, अभी ज़िंदगी बहुत लंबी पड़ी हुई है" - Kuldeep Bishnoi Post on X - KULDEEP BISHNOI POST ON X

Kuldeep Bishnoi Post on X : हरियाणा में बीजेपी ने हिसार समेत सभी 10 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में बीजेपी नेता और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि " कई लोगों के फोन आ रहे हैं, हमें मायूस नहीं होना है, अभी ज़िंदगी बहुत लंबी पड़ी हुई है". उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

Kuldeep Bishnoi Post on X Haryana Loksabha Bjp Candidate Controversy Loksabha Elections 2024 Bhavya Bishnoi
हरियाणा में कुलदीप बिश्नोई का दर्द सामने आया

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 25, 2024, 10:51 PM IST

चंडीगढ़ :बीजेपी ने हरियाणा के लिए रविवार को लोकसभा की 4 सीटों के उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया जिसमें हिसार सीट भी शामिल थी. हिसार से बीजेपी ने हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को पार्टी जॉइन करने के बाद मैदान में उतारा है. बीजेपी से टिकट मिलने से उम्मीदवारों की बल्ले-बल्ले हो गई, लेकिन कई ऐसे नेता भी थे जिन्हें टिकट की आस थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया. अब ऐसे में हिसार से सांसद रह चुके कुलदीप बिश्नोई का बयान आया है जो सुर्खियां बटोर रहा है.

कुलदीप बिश्नोई ने वीडियो किया पोस्ट :कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर होली के मौके पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसकी काफी चर्चा है. दरअसल वीडियो जारी करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा के सभी 10 लोकसभा उम्मीदवारों को भी बधाई दी है और कहा है कि "सभी को बीजेपी का साथ देना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है." लेकिन इसके बाद उन्होंने जो लाइनें कही हैं, उन्हीं की इस वक्त चर्चा हो रही है.

"हमें मायूस नहीं होना है" :दरअसल वीडियो में आगे बोलते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि "उनके पास रविवार से ही कई लोगों के फोन आ रहे हैं और उनकी सभी से गुजारिश है कि हमें मायूस नहीं होना है. अभी ज़िंदगी बहुत लंबी पड़ी हुई है. आज हमारी प्राथमिकता हमारा देश होना चाहिए और इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है." अब चर्चा है कि वे हिसार से लोकसभा टिकट के आस में थे, लेकिन हिसार का टिकट रणजीत चौटाला को बीजेपी ने दे दिया है.

कांग्रेस से नाराज़ होकर बीजेपी की थी जॉइन :आपको बता दें कि कांग्रेस से नाराज़ होकर उन्होंने 4 अगस्त 2022 में बीजेपी जॉइन कर ली थी. उनके बेटे भव्य बिश्नोई ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी. पार्टी ने भव्य बिश्नोई को आदमपुर से विधानसभा का टिकट दिया था जिसके बाद उन्होंने जीत हासिल की थी. हरियाणा में सीएम चेहरा बदले जाने के बाद कयास थे कि भव्य बिश्नोई को नए कैबिनेट में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वहीं चर्चा है कि कुलदीप बिश्नोई को हिसार से टिकट की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया. अब ऐसे में उनका ये बयान सामने आया है, जो सुर्खियों में छाया हुआ है.

ये भी पढ़ें :बीजेपी की पांचवीं लिस्ट जारी, 111 नामों का ऐलान, हरियाणा के 4 नाम भी, यहां देखिए पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें :हरियाणा में सभी 10 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के नाम फाइनल, एक क्लिक में जानिए प्रत्याशियों की कुंडली

ये भी पढ़ें :सुनैना चौटाला लड़ेंगी हिसार से लोकसभा का 'रण', इनेलो में नाम फाइनल होने की ख़बर, आधिकारिक ऐलान बाकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details