चंडीगढ़ :बीजेपी ने हरियाणा के लिए रविवार को लोकसभा की 4 सीटों के उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया जिसमें हिसार सीट भी शामिल थी. हिसार से बीजेपी ने हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को पार्टी जॉइन करने के बाद मैदान में उतारा है. बीजेपी से टिकट मिलने से उम्मीदवारों की बल्ले-बल्ले हो गई, लेकिन कई ऐसे नेता भी थे जिन्हें टिकट की आस थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया. अब ऐसे में हिसार से सांसद रह चुके कुलदीप बिश्नोई का बयान आया है जो सुर्खियां बटोर रहा है.
कुलदीप बिश्नोई ने वीडियो किया पोस्ट :कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर होली के मौके पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसकी काफी चर्चा है. दरअसल वीडियो जारी करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने हरियाणा के सभी 10 लोकसभा उम्मीदवारों को भी बधाई दी है और कहा है कि "सभी को बीजेपी का साथ देना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है." लेकिन इसके बाद उन्होंने जो लाइनें कही हैं, उन्हीं की इस वक्त चर्चा हो रही है.
"हमें मायूस नहीं होना है" :दरअसल वीडियो में आगे बोलते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि "उनके पास रविवार से ही कई लोगों के फोन आ रहे हैं और उनकी सभी से गुजारिश है कि हमें मायूस नहीं होना है. अभी ज़िंदगी बहुत लंबी पड़ी हुई है. आज हमारी प्राथमिकता हमारा देश होना चाहिए और इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है." अब चर्चा है कि वे हिसार से लोकसभा टिकट के आस में थे, लेकिन हिसार का टिकट रणजीत चौटाला को बीजेपी ने दे दिया है.