छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बेमेतरा में एक साथ उठी तीन अर्थियां, कुआ गांव में फूटा आंसुओं का सैलाब, जहरीले कुएं से हुई तीन मौतें - deaths in Bemetara well toxic - DEATHS IN BEMETARA WELL TOXIC

बेमेतरा के कुआ गांव में तीन लोगों की असमय मौत के बाद मातम पसरा है. शनिवार को कुएं की सफाई के दौरान गैस का रिसाव हुआ. इस हादसे में तीन लोगों की असमय मौत हो गई. रविवार को जब तीन लोगों का अंतिम संस्कार हुआ तो पूरा गांव गमगीन हो गया.

BEMETARA WELL TOXIC GAS LEAKAGE
बेमेतरा में पसरा मातम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 28, 2024, 7:50 PM IST

Updated : Jul 28, 2024, 8:24 PM IST

बेमेतरा का कुआं गांव रो रहा (ETV BHARAT)

बमेतरा: बेमेतरा के जहरीले कुएं में हुई मौत से नवागढ़ का कुआ गांव मातम में डूबा हुआ है. शनिवार को गैस रिसाव की वजह से यहां एक साथ तीन लोगों की मौत हो गई. रविवार को तीनों लोगों की अर्थियां एक साथ उठी तो पूरा गांव रो पड़ा. अलग अलग परिवार के तीन लोग इस हादसे का शिकार हुए. असमय काल के गाल में समाए इन लोगों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है.

बेमेतरा का कुआं गांव रो रहा: बेमेतरा का कुआं गांव जहरीले कुएं में मौत की घटना से रो रहा है. रविवार को गांव के मुक्तिधाम में तीनों मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया. तीनों लोगों को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. जब एक साथ तीनों अर्थियों को उठाया गया तो गांव में चीख पुकार मच गई. सभी लोगों की आंखें गम और आसुओं से भरी हुई थी. दुख की इस घड़ी में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल शामिल हुए.

मंत्री दयाल दास बघेल अंतिम यात्रा में हुए शामिल: इस हादसे में मारे गए तीनों लोगों के परिवार से मंत्री दयाल दास बघेल शामिल हुए. उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही इस हादसे में मुआवजे का ऐलान किया. खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने तीनों लोगों की असमय मौत पर दुख जताया और शासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को त्वरित रूप से 25-25 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने का ऐलान कर दिया.

"इस हादसे से व्यथित हूं. मेरी भगवान से प्रार्थना है कि मृतकों के परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें. यह घटना दुखदायी है": दयाल दास बघेल, खाद्य मंत्री

जहरीले कुएं कांड में किनकी हुई मौतें: पूरी घटना शनिवार को बेमेतरा जिला के नवागढ़ ब्लॉक के कुआं गांव में घटी. कुएं के अंदर सफाई करने गए आत्माराम साहू बेहोश हो गए. उसके बहाद उन्हें बचाने के लिए रामकुमार ध्रुव और राकेश साहू भी गए. ये दोनों भी जहरीली गैस की जद में आ गए. इस तरह तीनों लोगों की मौत कुएं के अंदर हो गई. शनिवार शाम को तीनों लोगों के शव को एसडीआरएफ की टीम ने निकाला. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया और फिर अंतिम संस्कार हुआ.

जांजगीर के बाद कोरबा में मौत के कुएं ने ली चार की जान, गांव में पसरा मौत का मातम

छत्तीसगढ़ में कुएं के अंदर जहरीली गैस रिसाव, 3 लोगों की मौत

धमतरी में दर्दनाक हादसा, कुएं से आई मौत ने दो युवकों को बनाया शिकार !

Last Updated : Jul 28, 2024, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details