हैदराबाद: पूर्व मंत्री केटी रामा राव (KTR) फॉर्मूला-ई रेस मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होने वाले हैं. केटीआर गाचीबोवली स्थित अपने आवास से निकल चुके हैं जल्द ही उनके ईडी ऑफिस पहुंचने की उम्मीद है.
मूल रूप से इस महीने की 7 तारीख को तलब किए गए केटीआर ने पेशी के लिए कुछ समय मांगा था, जिसके बाद ईडी ने उन्हें 16 तारीख को पेश होने के लिए नया नोटिस जारी किया. बता दें कि जांच फॉर्मूला-ई रेस इवेंट के दौरान नियमों के कथित उल्लंघन से संबंधित है. इसकी जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) कर रही है.
इसके अलावा ईडी ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी लिए बिना एक विदेशी कंपनी को धन हस्तांतरित करने के संबंध में एक अलग मामला दर्ज किया है.
इवेंट के आयोजन में अनियमितताओं का आरोप
बता दें कि ईडी ने पहले ही मामले में शामिल प्रमुख अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है, जिसमें नगर शहरी विकास विभाग के पूर्व विशेष मुख्य सचिव अरविंद कुमार और एचएमडीए के पूर्व मुख्य अभियंता बीएलएन रेड्डी शामिल हैं. दोनों पर इवेंट के आयोजन में अनियमितताओं का आरोप है.
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की थी याचिका
गौरतलब है कि केटीआर की कानूनी चुनौतियों में इजाफा करते हुए हाल ही में हाईकोर्ट ने एसीबी द्वारा दर्ज एफआईआर को रद्द करने की उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. इसके अलावा बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने एफआईआर को चुनौती देने वाली केटीआर की याचिका को खारिज कर दिया था, जिससे ईडी की चल रही जांच का महत्व बढ़ गया.
क्या है मामला?
दिसंबर 2024 में एसीबी ने बीआरएस शासन के दौरान 2023 में रेस आयोजित करने के लिए केटीआर और दो अन्य के खिलाफ कथित भुगतान पर मामला दर्ज किया था. यह मामला हैदराबाद में फरवरी 2023 में आयोजित फॉर्मूला-ई रेस के दौरान किए गए कथित भुगतान में अनियमितताओं से जुड़ा है.
यह भी पढ़ें- कुवैत से लौटे पिता ने पत्नी के साथ मिलकर कर दी बेटे की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!