रांची: चुनावी दौरे पर झारखंड आए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने का दावा करते हुए कहा है कि जिस व्यक्ति ने अपने पूरे जीवन को जनता के लिए समर्पित कर रखी हो वैसे व्यक्ति को भला मतदाता कैसे भूला सकते हैं. चतरा में चुनावी सभा करने के बाद देर शाम रांची बीजेपी कार्यालय पहुंचे मोहन यादव ने ये बातें मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कही.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में मीडिया से बात करते हुए मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की जनता दस वर्षों के कार्यकाल को देख चुकी है. इस दौरान देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है. कांग्रेस पर राम मंदिर के बहाने हमला करते हुए मोहन यादव ने कहा कि जो लोग राम जन्मभूमि को लेकर खून की नदियां बहने की बात करते थे वे आज चुप हैं.
तीसरी बार मोदी सरकार में भगवान कृष्ण मुस्कुरायेंगे-मोहन यादव
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देश में मोदी लहर का दावा करते हुए कहा है कि झारखंड में सभी 14 सीट बीजेपी जीतेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राम मंदिर के मामले में न्यायालय के फैसले को धरातल पर उतारने का काम किया. तीसरी बार मोदी सरकार में भगवान कृष्ण भी मुस्कुरायेंगे. कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए मोहन यादव ने कहा कि तीन तलाक जैसे मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले को बदल कर नये तरीके से लाया गया.
उन्होंने शाहबानो मामले में आए फैसले का भी जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. मोदी सरकार के द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए डॉ मोहन यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने मैकाले की शिक्षा नीति को बदलकर नई शिक्षा नीति लागू की है. नई शिक्षा नीति में सनातन भी है, संस्कार भी है, विरासत भी है और रोजगार भी है.