जयपुर :भाजपा से दूर रहे ओबीसी समाज को साधने के लिए अब पार्टी सदस्यता अभियान का सहारा ले रही है. यही वजह है कि भाजपा के नेता ओबीसी के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं, सोमवार को जयपुर पहुंचीं भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश सरकार की राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी समाज के साथ दशकों तक छलावा किया. साथ ही समाज को मुख्यधारा से अलग करने का काम किया, लेकिन अब ओबीसी समाज भाजपा के साथ है. गौर ने आगे अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि ओबीसी मोर्चा प्रदेशभर में घर-घर जाकर भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही भाजपा की रीति और नीति से लोगों को अवगत कराने का काम करेगा.
कांग्रेस ने किया ओबीसी समाज के साथ छलावा :कृष्णा गौर ने 'चलो चले ओबीसी के साथ, ओबीसी चले भाजपा के साथ' का नारा देते हुए कहा कि ओबीसी समाज भाजपा के साथ और भाजपा ओबीसी समाज के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रही है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी समाज के साथ छलावा किया और आजादी के बाद से दशकों तक षड्यंत्रपूर्वक ओबीसी समाज को मुख्यधारा से अलग करने का काम किया.
इसे भी पढ़ें -राजनीति में आते ही पहलवान विनेश और बजरंग ने क्या कहा ? - Vinesh Phogat and Bajrang Punia
काका कालेलकर की रिपोर्ट हो या फिर मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाने का मामला हो, कांग्रेस ने सदैव ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय किया. कांग्रेस की नीतियों के चलते ओबीसी समाज की स्थिति दयनीय हुई, लेकिन आज देश में ओबीसी समाज भाजपा की विचारधारा के साथ जुड़ रहा है. भाजपा बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान में निष्ठा रखती है और संविधान के अनुसार काम कर रही है.