कोरबा मर्डर केस: रांची का युवक सऊदी से दिल्ली आया फिर 17 टुकड़ों में मिली लाश, कातिलों में एक महिला भी - KORBA MURDER UPDATE - KORBA MURDER UPDATE
KORBA MURDER UPDATE छत्तीसगढ़ के कोरबा मर्डर केस में मृतक की पहचान हो गई है. मृतक रांची का रहने वाला था जो सऊदी में रहकर काम करता था. सऊदी से वापस आने के बाद वह दिल्ली पहुंचा. लेकिन उसके शरीर के 17 टुकड़े कोरबा कैसे पहुंचे इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस पूरे मामले का सच सबके सामने होगा. मामले में अवैध संबंध की भी चर्चा है.
कोरबा: बुधवार को सुबह 9:30 बजे कोरबा के पाली थाने के पुलिस चौकी चैतमा के गांव बांधापारा में एक युवक की लाश मिली. यह सामान्य नहीं थी, इसे 17 टुकड़ों में काटा गया था. सिर, धड़ और हाथ पैर अलग अलग बोरे और स्कूल बैग में मिले. जिसने भी इस विभत्स नजारे को देखा सिहर उठा.
बुधवार को कटघोरा में तीन बोरियों में मिले थे लाश के 17 टुकड़े (ETV Bharat Chhattisgarh)
रांची से पहचान करने पहुंचे रिश्तेदार:बांधापारा में तालाब किनारे और तालाब में गोताखोर और पुलिस ने तलाश शुरू की. जांच में पुलिस को एक पासपोर्ट मिला. इसके आधार पर युवक की पहचान के कुछ महत्वपूर्ण इनपुट. पासपोर्ट में लिखे नाम और एड्रेस के सहारे मृतक की पहचान रांची निवासी मोहम्मद वसीम अंसारी(28 वर्ष) के तौर पर हुई. कोरबा पुलिस ने फोन कर टुकड़ों में मिली लाश की शिनाख्त करने परिजनों को बुलाया. गुरुवार को रांची के लोअर बाजार, काटाटोली से 4 लोग कटघोरा पहुंचे और लाश की पहचान की.
टुकड़ों में मिली लाश की शिनाख्त करने रांची से कोरबा पहुंचे परिजन (ETV Bharat Chhattisgarh)
सऊदी से वापस आने की नहीं थी सूचना:मृतक के बड़े भाई मोहम्मद तहसीम ने बताया "मृतक मोहम्मद वसीम अंसारी ढाई साल पहले सऊदी गया था. लेकिन वापस आने के पहले इन्होंने हमें कोई सूचना नहीं दी. कल ही पुलिस ने बताया कि ऐसी घटना हो गई है. कोरबा आने को कहा, सऊदी में निवास के दौरान भाई से लगातार बात होती थी. लेकिन वह ज्यादा बात नहीं करता था. शुरू से ही वह कम बात करता था. उसने हमें यहां आने की कोई सूचना नहीं दी, छुट्टी मिली है, आ रहा है, ऐसा कुछ भी नहीं बताया. अब ऐसी स्थिति में हमें यहां बुलाया गया है. यह सब कैसे हुआ. हमें कुछ समझ नहीं आ रहा है. उसे क्यों मारा गया, वह सीधा-साधा और सरल था. पुलिस वाले ने मुझे बताया है कि आरोपी पकड़े गए हैं लेकिन एक और का मिलना अभी बाकी है."
अवैध संबंध की है चर्चा :मृतक के भाई ने ये भी बताया कि वसीम की शादी की तैयारी भी चल रही थी. लेकिन इस बीच उसकी लाश 17 टुकड़ों में बरामद हुई है. लाश के टुकड़ों के साथ मिले पासपोर्ट से पुलिस को सुराग मिलने शुरू हुए. मृतक के पास से जो पासपोर्ट मिला था, वहीं से आगे की कहानी स्पष्ट हुई. हत्या के इस सनसनीखेज मामले में अवैध संबंध की भी चर्चा है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.
जल्द करेंगे मामले का खुलासा :कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि हत्या के इस मामले में लगातार जांच पड़ताल जारी है. मृतक की पहचान रांची निवासी मोहम्मद वसीम के तौर पर हुई है. परिजनों को कोरबा बुलाया गया था. जिन्होंने मृतक को पहचान लिया है. कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. कुछ संदेही भी हिरासत में लिए गए हैं. जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगे.