दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में पाला बदलने का खेल! एक नेता ने छोड़ा कांग्रेस का साथ तो दूसरे ने थामा बीजेपी का दामन - Game of party change in Karnataka

लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में पार्टी बदलने की होड़ मच गई. खबर के मुताबिक पूर्व विधायक आर अखंड श्रीनिवास मूर्ति कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं बीजेपी सांसद कराडी सांगन्ना कांग्रेस का दामन थाम लिया. इसको लेकर राज्य में सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 9:57 PM IST

बेंगलुरु:लोकसभा चुनाव से ठीक कुछ दिन पहले कांग्रेस और बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. खबर के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व विधायक आर अखंड श्रीनिवास मूर्ति भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी के कद्दावर नेता बीएस येदियुरप्पा और शोभा करंदलाजे समेत कई नेताओं ने श्रीनिवास मूर्ति का स्वागत किया. उन्होंने पिछले साल कांग्रेस का साथ छोड़ा था. वहीं दूसरी तरफ भाजपा को भी झटका लगा है. बीजेपी सांसद कराडी सांगन्ना बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. जानकारी के मुताबिक कोप्पल से दो बार के सांसद लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिए जाने से बीजेपी नेतृत्व से खासा नाराज चल रहे थे. आखिरकार उन्होंने बीजेपी छोड़ने का फैसला कर लिया. सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने संगन्ना का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया.

खबर के मुताबिक कार्डी सांगन्ना को कोप्पल से भाजपा ने टिकट नहीं दिया था. जिसको लेकर वे पार्टी से काफी नाराज चल रहे थे. आखिरकार उन्होंने सोमवार को बीजेपी की प्राथिमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए बुधवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. उनके साथ दासरहल्ली कृष्णमूर्ति, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ए.एस. पुट्टस्वामी, पत्रकार स्वाति चन्द्रशेखर और अन्य भी कांग्रेस में शामिल हुए. पार्टी में शामिल होने के बाद बोलते हुए कराडी सांगन्ना ने कहा कि बीजेपी छोड़ने और कांग्रेस में शामिल होने के पीछे मुख्य कारण लक्ष्मण सावदी थे. कांग्रेस में शामिल होते ही सागन्ना के सुर बदल गए. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई थी. यह वास्तव में उत्सव का दिन है.

इस मौके पर बोलते हुए कर्नाटक के सीएम सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि बीजेपी में दो गुट हैं. बीएस येदियुरप्पा और बीएल संतोष गुट. हालांकि, बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि जो लोग असहमत थे उन्हें लोकसभा टिकट नहीं दिया गया. वहीं, मल्लेश्वर स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में श्रीनिवास मूर्ति को पार्टी में लाने वाले बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि श्रीनिवास मूर्ति के अपने समर्थकों के साथ पार्टी में आने से हमें बड़ी ताकत मिली है. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु उत्तर सीट पर शोभा करंदलाजे की 2.5 से 3 लाख वोटों से जीत पक्की है. जब अखंड श्रीनिवास मूर्ति का घर जला दिया गया था तब कांग्रेस ने उनका समर्थन नहीं किया था. लेकिन, हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा कि अब उनके पार्टी में आने से हाथी की ताकत बन गई है, चुनाव के समय श्रीनिवास के आने से शोभा को जीत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया, ठेस पहुंची हो तो माफी चाहता हूं : कुमारस्वामी

ABOUT THE AUTHOR

...view details