हैदराबाद : जंगल की दुनिया में जानवरों की थोड़ी सी चूक उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है. वहीं तत्कालिक बुद्धिमानी से जान बचाई जा सकती है. सोशल मीडया में आए वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. इसमें कोमोडो ड्रैगन और बकरी के बीच मुकाबले को देखा जा सकता है.
वीडियो में दिख रहा है कि कोमोडो ड्रैगन बकरी का शिकार करने के लिए उसके पीछे पड़ा है. इतना ही नहीं बकरी भी फंस गई दिखती है. वहीं कोमोडो ड्रैगन बकरी को पकड़ने के लिए तेजी से दौड़ता है, लेकिन बकरी तेजी से भागती है. वीडियो में कोमोडो ड्रैगन कापी तेजी से पीछा करते हुए दिख रहा है.
दूसरी तरफ बकरी अपनी जान बचाने के पूरी ताकत से भागती है और पेड़ों के बीच से होकर गुजरती है, इस दौरान कोमोडो ड्रैगन उसमें फंस जाता है और बकरी तेजी से रफूचक्कर हो जाती है.
एक्स पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को 60 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है. वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ अगर ये बकरी को पकड़ लेता तो काम तमाम ही था इस बकरी का.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भाईसाहब! कुछ भी कहो यहां बकरी की जान बाल-बाल बची है.’ इनके अलावा और भी कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है.
ये भी पढ़ें- किंग कोबरा जैसे सांपों का काल है ये बकरी, कच्चा चबा जाती है