दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता रेप-मर्डर मामला: अस्पताल में तोड़फोड़ केस में SIT का गठन, विरोध-प्रदर्शन जारी - Kolkata rape murder case - KOLKATA RAPE MURDER CASE

doctors protest
डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन (प्रतीकात्मक फोटो) (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 20, 2024, 9:51 AM IST

Updated : Aug 20, 2024, 12:48 PM IST

नई दिल्ली:कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर अभी में देशभर के डॉक्टरों में रोष व्याप्त है. आक्रोशित डॉक्टर देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में डॉक्टरों के विरोध-प्रदर्शन के चलते चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हैं. केंद्र सरकार ने एहतियातन सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.

वहीं सीबीआई आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट मंगलवार को कराएगी. सीबीआई को आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दी गई है. सीबीआई को स्थानीय अदालत से आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मिली है. एजेंसी द्वारा उस पर मनोवैज्ञानिक परीक्षण किए जाने के कुछ दिनों बाद उसकी संलिप्तता को और अधिक स्पष्ट करने के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाएगा.

विरोध प्रदर्शन के बीच बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस सोमवार शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए. रवाना होने से पहले बोस ने राजभवन में कुछ महिला डॉक्टरों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि दोषियों को सजा दिलाई जाएगी. राजभवन ने उन अटकलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी कि बोस राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने जा रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि वह रिपोर्ट सौंपने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिल सकते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्रम को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

LIVE FEED

12:43 PM, 20 Aug 2024 (IST)

भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर ममता सरकार पर निशाना साधा

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार एवं हत्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'आज सुप्रीम कोर्ट में जो सुनवाई हुई. इससे एक बात साफ हो गई है कि बेटी को न्याय दिलाने की बजाय ममता बनर्जी की सरकार सच्चाई को दबाने, सबूत नष्ट करने और बलात्कारी को बचाने की कोशिश कर रही है. इस मामले को पहले आत्महत्या का रूप दिया गया. परिवार को शव नहीं दिया गया, उन्हें घंटों इंतजार कराया गया. राज्य सरकार की भूमिका इन सब चीजों को बढ़ावा देने की थी. गुंडे कॉलेज में घुस जाते हैं और वहां की पुलिस कुछ नहीं कर पाती. सवाल उठता है कि क्या ममता बनर्जी जिम्मेदारी लेंगी और इस्तीफा देंगी?

12:34 PM, 20 Aug 2024 (IST)

कोलकाता में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने बड़े स्क्रीन पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई देखी

कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में प्रदर्शनकारी मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों ने एक विशाल स्क्रीन पर सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर हुई सुनवाई देखी. डॉक्टर और मेडिकल वर्कर अस्पतालों में सुरक्षा और पीड़िता को न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

12:24 PM, 20 Aug 2024 (IST)

आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ कसा शिकंजा

कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है. सीबीआई तक तक उनसे पूछताछ ही कर रही थी लेकिन अब उन्हें सीबीआई कार्यालय ले जाया गया है. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले की जांच कर रही है.

12:11 PM, 20 Aug 2024 (IST)

कोलकाता में डॉक्टरों ने पेंटिंग के माध्यम से विरोध जताया

कोलकाता में डॉक्टरों ने सड़कों पर पेंटिंग के माध्यम से विरोध जताया. सड़कों पर बंगला भाषा में कई संदेश लिखे गए. डॉक्टरों में अभी रोष व्याप्त है. सरकारों की ओर से दिए गए आश्वासनों से डॉक्टर संतुष्ट दिखाई नहीं दे रहे हैं. डॉक्टर की सुरक्षा के मुद्दे पर सभी डॉक्टर एकमत हैं. उनकी मांग है कि अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा बढ़ाई जाए.

10:44 AM, 20 Aug 2024 (IST)

बंगाल सरकार ने RG कर अस्पताल में वित्तीय धांधली की जांच के लिए SIT का गठन किया

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. इसी अस्पताल में महीने की शुरुआत में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया था. चार सदस्यीय एसआईटी का नेतृत्व स्वामी विवेकानंद राज्य पुलिस अकादमी के आईजी डॉ. प्रणव कुमार करेंगे. पश्चिम बंगाल गृह विभाग द्वारा 16 अगस्त को जारी अधिसूचना के अनुसार एसआईटी को सरकारी विभागों और निजी एजेंसियों से कोई भी प्रासंगिक दस्तावेज प्राप्त करने की स्वतंत्रता होगी, जो इसकी जांच के लिए आवश्यक होगा.

पश्चिम बंगाल सरकारी की ओर से जारी अधिसूचना (null)

10:17 AM, 20 Aug 2024 (IST)

कोलकाता: डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

कोलकाता रेप-मर्डर मामले को लेकर डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए. हैं. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग डॉक्टरों की सुरक्षा और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 20, 2024, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details