कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले की जांच कर रही सीबीआई ने घटना को लेकर कुछ सवाल उठाए हैं. अस्पताल से महिला डॉक्टर का शव बरामद होने के बाद क्या किसी ने ऊपर से चादर बदला था? सीबीआई के अधिकारी इस गुत्थी को सुलझाने में असमर्थ हैं.
सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए शव को ढाकने वाली चादर बदली थी. 9 अगस्त की रात हुई घटना के बाद डॉक्टर का शव चौथी मंजिल स्थित सेमिनार हॉल से बरामद किया गया था, जहां शव को नीले रंग की चादर से ढका गया था. बाद में सीबीआई के अधिकारियों ने पीड़िता के माता-पिता से बात की और आगे की जानकारी जुटाई.
मृतक डॉक्टर के माता-पिता ने जांच अधिकारियों को बताया कि अस्पताल के अधिकारियों से घटना की जानकारी मिलने के बाद वे उसी दिन दोपहर 12 बजे आरजी कर अस्पताल आए. हालांकि, उन्हें अस्पताल के चारों ओर दौड़ाया गया और वे अपनी बेटी के शव को हरे रंग की चादर से ढका हुआ पाए थे.