नई दिल्ली: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुआ. देश भर में रेजिडेंट् डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने हड़ताल की और विरोध मार्च निकाला. कोलकाता में अभी भी डॉक्टर और मेडिकल छात्र न्याय मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.
इस घटना को लेकर सियासत भी हो रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दुष्कर्म और हत्या के मामलों को लेकर सख्त केंद्रीय कानून बनाने की मांग की गई है ताकि ऐसे अपराध में शामिल दोषियों को 15 दिनों में सजा सुनाई जा सके. भाजपा ने टीएमसी प्रमुख ममता के इस कदम को राजनीति से प्रेरित बताया है.