झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

भाकपा माले प्रत्याशी विनोद सिंह से खास बातचीत: कोडरमा में बेरोजगारी अहम मुद्दा, वादे से भटक गयी मोदी सरकार, जनता चुनाव में देगी जवाब - Vinod Singh exclusive interview - VINOD SINGH EXCLUSIVE INTERVIEW

Vinod Singh exclusive interview. कोडरमा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह ने ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत की. उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा जनता सब देख रही है, इस चुनाव में जनता जवाब देगी.

Vinod Singh exclusive interview
Vinod Singh exclusive interview

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 13, 2024, 8:17 AM IST

माले प्रत्याशी विनोद सिंह से ईटीवी संवाददाता भोलाशंकर सिंह की खास बातचीत

कोडरमा: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पारा भी चढ़ने लगा है. कोडरमा लोकसभा सीट काफी हॉट सीट मानी जाती है क्योंकि वर्तमान में अन्नपूर्णा देवी कोडरमा की सांसद हैं और केंद्र में शिक्षा राज्य मंत्री भी हैं. कोडरमा लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी और भाकपा माले उम्मीदवार विनोद सिंह के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

विनोद सिंह लगातार क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं को गोलबंद करने में लगे हुए हैं. इस लोकसभा चुनाव में वे किस मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाले हैं, इस बारे में ईटीवी भारत संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की.

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विनोद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार विकास के मुद्दे पर, महंगाई के मुद्दे पर और बेरोजगारी के मुद्दे पर सत्ता में आयी थी, लेकिन आज महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, बेरोजगारी चरम पर है. मोदी सरकार अपने मुद्दे से भटक गयी है. जनता उनसे जवाब मांग रही है और इस चुनाव में जनता इसका जवाब जरूर देगी.

'मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों के लिए कर रही काम'

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है और विकास के मुद्दे गौण हो गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड खनिज संसाधनों से समृद्ध है. संसाधनों से भरपूर राज्य होने के बावजूद यहां से लोग रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं.

विनोद सिंह ने कहा कि कोडरमा लोकसभा सीट से 10 से अधिक बार भाजपा का सांसद रहा है, लेकिन आज तक किसी भी सांसद ने कोडरमा के पत्थर उद्योग और माईका उद्योग के लिए आवाज नहीं उठाई. केंद्र सरकार के उदासीन रवैये के कारण माईका और ढिबरा व्यवसाय को पुनर्जीवित करने के लिए पॉलिसी तक नहीं बन पाई. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी के सभी सांसदों ने अपने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है, बल्कि वे सिर्फ केंद्र सरकार के काम गिना रहे हैं और जनता से वोट मांग रहे हैं.

'बीजेपी डरी हुई आ रही नजर'

उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव में बीजेपी बिल्कुल डरी हुई नजर आ रही है, इसलिए बीजेपी सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि आज तक कोडरमा में करमा मेडिकल कॉलेज और सेंट्रल स्कूल नहीं बन सका है. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड आज भी पिछड़ा हुआ है.

आपको बता दें कि कोडरमा लोकसभा के भाकपा माले प्रत्याशी विनोद सिंह बगोदर के वर्तमान विधायक हैं और इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हैं, विनोद सिंह लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजद, कांग्रेस, झामुमो समेत सभी गठबंधन दलों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है और इस बार कोडरमा में उनकी जीत तय है.

गौरतलब है कि विनोद सिंह जमीनी नेता कहे जाते हैं और वह बगोदर से चुनाव जीतते रहे हैं. बरकट्ठा, बगोदर, राजधनवार और गांडेय में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है.

यह भी पढ़ें:झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन से खास बातचीत: सीता सोरेन के खिलाफ अच्छे वोटों से जीत का दावा, दुमका क्षेत्र का विकास होगा मुद्दा - Nalin Soren Exclusive interview

यह भी पढ़ें:जेपी पटेल को लोकसभा चुनाव जीतने का भरोसा नहीं, इसलिए बने रहना चाहते हैं विधायक, लोबिन के कथनी-करनी में फर्क: अमर बाउरी - Amar Bauri Exclusive Interview

यह भी पढ़ें:राजद प्रत्याशी ममता भुइयां से खास बातचीत: पलामू में जलसंकट दूर करना प्राथमिकता, बेरोजगारी और पलायन की समस्या पर काम करेंगी - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details