गिरिडीह: कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी लगातार क्षेत्र में जनता से मिल रही हैं. आए दिन उनका दौरा जारी है. अन्नपूर्णा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांडेय विधानसभा क्षेत्र भी पहुंचीं और मतदाताओं से मुलाकात कर समर्थन मांगा. इस दौरान उनके साथ गांडेय विधानसभा प्रत्याशी दिलीप वर्मा के अलावा जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव व प्रणव वर्मा भी थे. इस दौरे पर ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा ने उनसे खास बातचीत की.
बातचीत के दौरान अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मोदी सरकार ने जिस तरह गरीबों, किसानों और जरूरतमंदों समेत समाज के सभी वर्गों के हित में काम किया है, उससे लोग प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि वह जहां भी जा रही हैं, लोग न सिर्फ उनका खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं बल्कि समर्थन का आश्वासन भी दे रहे हैं. इस बार कोडरमा की जनता उन्हें रिकार्ड वोट देगी. उन्हें उम्मीद है कि जनता उन्हें 10 लाख से ज्यादा वोट देगी. उन्होंने कहा कि इस बार ऐसा लग रहा है कि आम जनता चुनाव लड़ रही है.
इंडिया गठबंधन में दरार
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में दरार साफ दिख रही है. कोडरमा में दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आएगा. भाजपा छोड़ झामुमो में शामिल हुए प्रो जेपी वर्मा के चुनावी मैदान में उतरने और उन्हें कुशवाहा समाज का समर्थन मिलने की चर्चा करते हुए अन्नपूर्णा ने कहा कि कोडरमा भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रहा है. जनसंघ काल से लेकर अब तक लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रहे हैं. आज आम आदमी राष्ट्रहित देख रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जिस तेजी से लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. यह दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गई है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी है कि आने वाले कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. इसलिए आम जनता जानती है कि देश पीएम मोदी के हाथों में सुरक्षित है. नरेंद्र मोदी की पहल यूक्रेन-रूस युद्धविराम के रूप में रंग लाई. यहां फंसे भारतीय बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया. जी-20 सम्मेलन में भारत द्वारा तय एजेंडे को सभी देशों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी. उन्होंने कहा कि देश की जनता के साथ-साथ कोडरमा क्षेत्र की जनता भी नरेंद्र मोदी के समर्थन में तन-मन-धन से लगी हुई है.
राज्य सरकार की गलत नीति के कारण कोलियरी प्रभावित