दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पहली बार सांसद...और बना दिए गए मंत्री; जानिए कौन हैं दिल्ली के हर्ष मल्होत्रा, क्यों बनाया गया मिनिस्टर ? - Harsh Malhotra Union Minister - HARSH MALHOTRA UNION MINISTER

पूर्वी दिल्ली लोकसभा से सांसद बने हर्ष मल्होत्रा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है. जानिए कौन हैं मोदी दिल्ली से मंत्री बनने वाले हर्ष मल्होत्रा....

पूर्वी दिल्ली से सांसद हर्ष मल्होत्रा
पूर्वी दिल्ली से सांसद हर्ष मल्होत्रा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 9, 2024, 9:45 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 9:33 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज मंत्रियों के रूप में दिल्ली की पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हर्ष मल्होत्रा ने भी शपथ ली. हर्ष मल्होत्रा ने पहली बार सांसद का चुनाव लड़ा और जीतकर संसद पहुंचे हैं. उन्हें सुबह ही मंत्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन करके पीएम मोदी के साथ अन्य संभावित मंत्रियों की तरह ही चाय पर बुलाया गया था. हर्ष मल्होत्रा मौजूद समय में सांसद होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के महामंत्री भी हैं. इससे पहले वह पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं.

हर्ष मल्होत्रा पंजाबी समाज से आते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी ने पंजाबी वोट बैंक को साधने के लिए हर्ष मल्होत्रा को मंत्री बनाया है. बांसुरी स्वराज और मनोज तिवारी के नाम भी चर्चा में थे.

हर्ष मल्होत्रा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा दोनों का ही विश्वस्त करीबी माना जाता है. वह शुरू से ही स्वयंसेवक रहे हैं. इसलिए तीन बार के सांसद मनोज तिवारी को मंत्री बनाने की बजाय भाजपा नेतृत्व द्वारा हर्ष मल्होत्रा को दिल्ली से केंद्र सरकार में प्रतिनिधित्व के लिए चुना गया. बता दें कि इससे पहले मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया था. उनको मौसम विभाग, पृथ्वी विज्ञान और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी.

ये भी पढ़ें:विधानसभा चुनाव में भी जीत के लिए जनता के बीच जाएंगे और उनकी समस्याओं पर काम करेंगे- हर्ष मल्होत्रा

इसके अलावा दिल्ली के ही रहने वाले विजय गोयल को भी प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री बनाया गया था. हालांकि वे राजस्थान से राज्यसभा सांसद थे, इसलिए उनको दिल्ली के कोटे से मंत्री नहीं माना गया. जब वर्ष 2019 दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी तो डॉक्टर हर्षवर्धन के कद को बढ़ाते हुए उन्हें कैबिनेट में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बनाया गया.

लेकिन, कोरोना संकट के दौरान उनके कामकाज से संतुष्ट न होने पर उनसे इस्तीफा ले लिया गया था. इसके बाद केंद्रीय मंत्रपरिषद में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने के लिए नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद मीनाक्षी लेखी को राज्य मंत्री बनाया गया. उन्हें विदेश और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी. इस तरह अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले दो कार्यकाल में चांदनी चौक और नई दिल्ली लोकसभा सीट के सांसदों को केंद्र सरकार में मंत्री बनने का मौका मिला था तो इस बार तीसरे कार्यकाल में पूर्वी दिल्ली के सांसद को मंत्री बनने का मौका मिला है.

दिल्ली से मंत्री बने हर्ष मल्होत्रा (Animated)

कौन हैं हर्ष मल्होत्रा

हर्ष मल्होत्रा पंजाबी समुदाय से आते हैं. पूर्वी दिल्ली के झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में उनका प्रिंटिंग प्रेस का व्यवसाय है. अपने नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र के अनुसार उनके ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा भी दर्ज नहीं है. हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप कुमार मोनू को 93 हजार 663 मतों से हराया था. पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में पंजाबी मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है. इसके चलते भाजपा द्वारा हर्ष मल्होत्रा को प्रत्याशी बनाया गया था.

हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से साइंस में स्नातक की पढ़ाई करने के बाद डीयू से ही एलएलबी किया है. वर्ष 2012 में वह पहली बार पूर्वी दिल्ली नगर निगम के वेलकम वार्ड से पार्षद चुने गए. इसके बाद 2015 से 2016 तक वह पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर रहे. इससे पहले नगर निगम की शिक्षा समिति के भी अध्यक्ष रहे. लोगों को देहदान के प्रति जागरूक करने के लिए हर्ष मल्होत्रा द्वारा दधीचि देहदान समिति के नाम से एक एनजीओ भी चलाया जाता है. दिल्ली से पहले भी भाजपा और कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे हैं.

दिल्ली से केंद्र सरकार में मंत्री रहे कुछ प्रमुख नाम

  1. अरुण शौरी
  2. कपिल सिब्बल
  3. डॉ हर्षवर्धन
  4. मीनाक्षी लेखी
  5. विजय गोयल
  6. अजय माकन
  7. कृष्णा तीरथ
  8. एचकेएल भगत
  9. जग मोहन

ये भी पढ़ें: दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा बन सकते हैं मंत्री, चर्चा में बांसुरी स्वराज और मनोज तिवारी का भी नाम

Last Updated : Jun 10, 2024, 9:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details