रायपुर: दिल्ली के बाद अब सबकी निगाहें छत्तीसगढ़ में टिकी हुई है. मोदी 3.0 का शपथ ग्रहण 9 जून को दिल्ली में हुआ. अब छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय कैबिनेट के विस्तार की चर्चा हो रही है. साय कैबिनेट में पहले से एक मंत्री पद खाली था. बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद एक और मंत्री पद खाली हो गया है. इस तरह कुल दो मंत्रियों के लिए साय कैबिनेट में जगह खाली है. इन दो मंत्री पद पर छत्तीसगढ़ से किसे जगह मिलेगी और कौन नेता रेस में है. इस पर सबकी निगाहें दिल्ली से लेकर रायपुर तक टिकी हुई है.इन दो मंत्री पदों को लेकर छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक चर्चा तेज हो गई है. जहां एक ओर भाजपा के कई वरिष्ठ विधायक प्रदेश में रहकर शीर्ष नेतृत्व से संपर्क कर मंत्री बनने की जुगत भिड़ा रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर कई विधायक दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर मंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं.
मंत्री की रेस में कौन नेता शामिल?: राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा का कहना है कि साय कैबिनेट में दो मंत्रीपद खाली है. इसमें कई चेहरे दावेदार के तौर पर रेस में है. उसमें प्रमुखता से अजय चंद्राकर का नाम शामिल है. इसके अलावा अमर अग्रवाल का नाम भी तेजी से मंत्रीपद की रेस में देखने को मिल रहा है. अमर अग्रवाल के बाद राजेश मूणत का नाम भी चर्चा में है. कांकेर और बस्तर बेल्ट से विक्रम उसेंडी को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. जिन नामों की चर्चा जोरों पर है वह सभी पूर्व में मंत्री रह चुके हैं. इन्हें अलग-अलग विभागों का अच्छा खासा अनुभव रहा है लोगों में इनकी पैठ भी अच्छी है.
"फिलहाल साय कैबिनेट में एक नए मंत्री की नियुक्ति की जा सकती है. वहीं दूसरे मंत्री की नियुक्ति नगरीय निकाय चुनाव के बाद हो सकती है": उचित शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक जानकार