चंडीगढ़: हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव का मतदान है. मतदाताओं को सबसे बेहतर उम्मीदवार को वोट करना चाहिए. किसी उम्मीदवार के अच्छा होने की एक योग्यता उसकी शिक्षा है. इसलिए इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट पर प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार कितने पढ़े-लिखे हैं. उनकी शैक्षिक योग्यता क्या है.
हरियाणा में सबसे ज्यादा शिक्षित प्रत्याशी:
- सिरसा लोकसभा सीट:प्रदेश भर के प्रत्याशियों की शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो सिरसा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अशोक तंवर हरियाणा के नेताओं में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे हैं. अशोक तंवर ने जवाहर लाल नेहरू (JNU) से PHD की है. वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी कुमारी सैलजा की योग्यता M Phil है.
- रोहतक लोकसभा सीट: दूसरे नंबर के हिसाब से देखें तो भाजपा के उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने MDS (Master of Dental Sergery) की हुई है. तीसरे नंबर पर रोहतक से ही कांग्रेस के उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा की शैक्षणिक योग्यता BTech, MBA और LLB है.
- सोनीपत लोकसभा सीट: कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी M Phil हैं. जबकि बीजेपी के मोहनलाल बड़ौली केवल 10वीं पास हैं.
- कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट: इस सीट पर सबसे ज्यादा पढ़े लिखे उम्मीदवारों में भाजपा के नवीन जिंदल हैं. उद्योगपति जिंदल ने MBA और B.COM किया है. वहीं इंडिया गठबंधन और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील गुप्ता ने LLB की है. जबकि इनेलो के अभय चौटाला केवल 10वीं पास हैं.
- करनाल लोकसभा सीट: कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा ने बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की है. जबकि भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली विश्विद्यालय से स्नातक हैं.
- भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट: कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह MA, LLB और MBA हैं. बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह BA हैं.
- अंबाला लोकसभा सीट: कांग्रेस उम्मीदवार वरुण मुलाना LLB हैं और बीजेपी की बंतो कटारिया ने MA और LLB किया है.
- हिसार लोकसभा सीट: भाजपा के प्रत्याशी रणजीत चौटाला ने ग्रेजुएशन किया है. कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश BA हैं. जेजेपी की नैना चौटाला ग्रेजुएट हैं. वहीं इनेलो की सुनैना चौटाला भी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीए हैं.
- गुड़गांव लोकसभा सीट:बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत BA और LLB हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी और फिल्म अभिनेता राज बब्बर ग्रेजुएट हैं.
- फरीदाबाद लोकसभा सीट: भाजपा के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने LLB की हुई है. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप बीए सेकंड ईयर तक पढ़े हैं.