रांची:झारखंड के चुनावी रण में आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों की भरमार है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. सभी प्रमुख दलों ने वैसे प्रत्याशियों को ज्यादा तरजीह दी है जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. पहले फेज की 43 सीटों के लिए ताल ठोक रहे 683 प्रत्याशियों में से 174 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें 127 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रत्याशियों की दलगत स्थिति
भाजपा के 36 में से 20 प्रत्याशियों के खिलाफ अपराधिक मामले हैं। कांग्रेस के 17 में से 11, झामुमो के 23 में से 11, आजसू के 04 में से 03, बीएसपी के 29 में से 08, राजद के 05 में से 03 जबकि जदयू के दोनों उम्मीदवारों ने शपथ पत्र में अपने ऊपर दर्ज आपराधिक रिकॉर्ड घोषित किए हैं. प्रतिशत के लिहाज से जदयू के 100%, कांग्रेस के 65%, राजद के 60%, भाजपा के 56%, झामुमो के 48% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रत्याशियों की दलगत स्थिति
इस गंभीर कैटेगरी में भाजपा के 36 में से 15, कांग्रेस के 17 में से 8, झामुमो के 23 में से 7, बीएसपी के 29 में से 6, आजसू के 04 में से 02 पर, राजद के 05 में से 03 जबकि जदयू के दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ गंभीर अपराध मामले दर्ज हैं.
पहले फेज में 11 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर महिलाओं के ऊपर अत्याचार से जुड़े मामले दर्ज हैं. चार के खिलाफ हत्या से संबंधित मामले हैं. 40 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ हत्या के प्रयास से जुड़े मामले हैं.
आंकड़े बता रहे हैं कि राजनीतिक दलों को चुनाव प्रणाली में सुधार करने में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि 13 फरवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा था कि राजनीतिक दलों को यह बताना होगा कि आपराधिक छवि वालों को टिकट देने और साफ छवि वालों को टिकट नहीं देने की क्या वजह रही. इस पर पार्टियां गोल-गोल जवाब देती हैं. खास बात है कि फर्स्ट फेज के 43 में से 29 संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां तीन या उससे अधिक प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
करोड़पति उम्मीदवारों का दलगत लेखा-जोखा
सबसे खास बात है कि पहले फेज के 683 उम्मीदवारों में से 235 करोड़पति उम्मीदवार हैं. दलगत आधार पर भाजपा के 36 में से 30 उम्मीदवार करोड़पति हैं. झामुमो के 23 में से 18, कांग्रेस के 17 में से 16, राजद के 05 में से 04 , आजसू के 04 में से 02, जबकि जदयू के दोनों उम्मीदवार करोड़पति हैं.