उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

ये कैसा नारी शक्ति वंदन? यूपी में BJP ने उतारे सिर्फ 6 महिला कैंडिडेट, सपा ने दिए सबसे ज्यादा टिकट - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव में हर राजनीतिक दलों के घोषणा पत्र और एजेंडे में महिलाएं शामिल हैं. जबकि हकीकत में इस लोकसभा चुनाव में भाजपा, सपा और बसपा ने कितनी महिलाओं को टिकट दिया है. पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 5:18 PM IST

अब तक लोकसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी.

लखनऊःदेश में लोकतंत्र का महापर्व यानी लोकसभा चुनाव चल रहा है. भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दल अधिकतर सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं. दो चरण के मतदान खत्म होने के बाद भी टिकट देने का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश में भाजपा अपना दल (एस), निषाद पार्टी, रालोद और सुभासपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं, सपा और कांग्रेस का गठबंधन है. जबकि बसपा अकेले दम पर सभी 80 सीटों पर ताल ठोक रही है. हर चुनाव की तरह इस बार भी चुनावी मुद्दे में आधी आबादी हैं. भाजपा, कांग्रेस, सपा हो या बसपा घोषणा पत्र से लेकर भाषणों में महिलाओं को आगे बढ़ाने और समाज में भागीदारी की बातें कह रहे हैं. लेकिन इस चुनाव में राजनीतिक दलों ने आधी आबादी को कितनी तव्वजो दी है, इसको लेकर ईटीवी भारत ने प्रत्याशियों की सूची का विशलेषण किया तो हकीकत कुछ और ही निकली.

भाजपा उम्मीदवार.

भाजपा ने सिर्फ 4.8 फीसदी महिलाओं को दिया टिकट
गौरतलब है कि 2023 में केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण बिल पास किया है, जिसे 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' नाम दिया है. इस बिल नियम के मुताबिक लोकसभा के साथ-साथ राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. यह बिल पास करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने खूब प्रचार किया और महिलाओं को हक दिलाने की बात कही. इसके अलावा पीएम मोदी से लेकर भाजपा के बड़े नेता भी चुनावी भाषणों में 'मंगलसूत्र' को बनाया है. जबकि उत्तर प्रदेश में भाजपा ने सिर्फ 4.8 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया है. जिसमें स्मृति ईरानी (अमेठी), मेनका गांधी (सुलतानपुर), हेमा मालिनी (मथुरा), नीलम सोनकर (लालगंज), रेखा वर्मा (धरहौरा), साध्वी निरंजन ज्योति (फतेहपुर) शामिल हैं. वहीं, अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल चुनावी मैदान में हैं.

सपा उम्मीदवार.

सपा में आधी आबादी को अधिक तवज्जो
इसी तरह समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में दावा किया है कि परिसीमन किए बिना 2 साल में ही महिलाओं को विधानसभा और संसद में 33 फीसदी आरक्षण दिलाएगी. इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण की बात कही है. जबकि 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही सपा 8 महिलाओं को मौका दिया है. यानी सिर्फ इस चुनाव में 10 फीसदी महिलाओं को टिकट सपा ने दिया है. जिसमें मैनपुरी से डिंपल यादव, कैराना से इकरा हसन, मुरादाबाद से रुचि वीरा, मेरठ से सुनीता वर्मा, हरदोई से ऊषा वर्मा, गोंडा से श्रेया वर्मा, गोरखपुर से काजल निषाद, मछलीशहर से प्रिया सरोज को टिकट दिया है. इसी तरह 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने अभी तक घोषित किए 15 सीटों में से सिर्फ गाजियाबाद से डॉली शर्मा को टिकट दिया है. रायबरेली और अमेठी को लेकर सस्पेंस अभी बरकरार है.

बसपा उम्मीदवार.

महिलाओं पर बसपा ने सबसे कम जताया भरोसा
यूपी में अकेले दम पर चुनाव लड़ रही बहुजन समाज पार्टी भी महिलाओं को लेकर वादे और दावे कर रही है. बसपा की सुप्रीमो मायावती भी खुद महिला हैं और लगातार महिला शक्ति की बात करती हैं. लेकिन आधी आबादी को टिकट देने में मायावती भी अधिक रुचि नहीं दिखाई है. बसपा ने अभी तक करीब 57 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है, जिसमें सिर्फ 5 महिलाओं को टिकट दिया है. जिसमें आगरा से पूजा अमरोही, फर्रूखाबाद से क्रांति पांडेय, इटावा से सारिका सिंह बघेल, लालगंज से इंदु चौधरी और जौनपुर से श्रीकला सिंह को उम्मीदवार बनाया है. यानि कि बसपा ने भी भाजपा की तरह 4 फीसदी महिलाओं को भागीदारी दी है.

सुमित्रा महाजन.

अभी तक कुल 52 महिलाओं को भाजपा ने दिया टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक करीब 52 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. जिसमें शोभा सुरेंद्रन, अनिता शुभदर्शिनी, बंतो कटारिया, डा. भारती पारधी, सुकांता मजूमदार, रेखा बेन, कुमारी शोभा करंदलाजे, राजरानी, स्मृति, रेखा पात्रा, पंकजा मुडे, निमुबेन बंभानिय, संख्या राय, प्रिया साह, अपराजिता सारंगी, कलाबेन केलकर, गायत्री सिद्धेश्वर, सावित्री ठाकुर, रेखा वर्मा, भारती पवार, साध्वी निरंजन ज्योति,, प्रियंका बासन, बिजुली कलिता मेधि, लॉकेट चटर्जी, माधवी लता, मंजू शर्मा, स्मिता वाघ,पूनमबेन माडम, मालविका केशरी देव, इंदी देवी जाटव, अन्नपूर्णा देवी, देबाश्री चौधरी, सरोज पांडे, नीलम सोनकर, रूप कुमार चौधरी, श्रीरूपा मित्रा चौधुरी, कंगना रनौत, हेमा मालिनी, ज्योति मिर्धा, हिना विजय गावित, निवेदिता सुब्रमण्यन, महिमा विश्वेशर सिंह, अनीता नागर, रक्षा निखिल खडसे, शोभनाबेन बरैया, लता वानखेड़े, गीतो कोड़ा, पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो, मेनका गांधी, नीलम सोनकर शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें-मायावती ने इस बार हाईली एजुकेटेड 4 महिलाओं को मैदान में उतारा, कोई अमेरिका रिटर्न तो कोई है प्रोफेसर

इसे भी पढ़ें-तीसरे चरण का मतदान; 100 प्रत्याशियों में जानिए कौन सबसे अमीर, किस पर हैं अधिक आपराधिक मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details