रांची: झारखंड में विधानसभा की 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को होने वाले मतदान में कुल 685 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं. नामांकन वापसी के बाद चुनाव मैदान में 685 प्रत्याशी किस्मत आजमाते नजर आ रहे हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है. चुनाव मैदान में खड़े प्रत्याशियों को स्थानीय आरओ स्तर पर चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. स्क्रूटनी के बाद 743 प्रत्याशी थे मगर नामांकन वापसी के दिन 58 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा वापस ले लिए इस तरह से चुनाव मैदान में अंतिम रुप से 685 प्रत्याशी बच गए हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में इन विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव में कुल 633 उम्मीदवार खड़े थे. जाहिर तौर पर पिछले चुनाव की तुलना में इस बार प्रत्याशियों की संख्या अधिक है.
सर्वाधिक 28 जमशेदपुर पश्चिम में सबसे कम 8 प्रत्याशी जगरनाथपुर सीट पर
नामांकन वापसी के बाद पहले चरण के चुनाव में सर्वाधिक प्रत्याशी जमशेदपुर पश्चिम सीट पर हैं. जहां 28 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं जबकि सबसे कम जगरनाथपुर सीट पर प्रत्याशी खड़े हैं. यहां महज आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव से तुलना करें तो इस चुनाव में जगरनाथपुर सीट पर 13 प्रत्याशी खड़े थे. इसी तरह जमशेदपुर पश्चिम से पिछले चुनाव में 20 प्रत्याशी खड़े थे.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक स्क्रूटनी के बाद इस बार के विधानसभा चुनाव में कोडरमा में 13, बरकट्ठा- 20, बरही- 17, बड़कागांव- 26, हजारीबाग- 23, सिमरिया- 11, चतरा- 11, बहरागोड़ा- 14, घाटशिला- 12, पोटका- 16, जुगसलाई- 12, जमशेदपुर पूर्वी- 24, जमशेदपुर पश्चिमी- 28, ईचागढ़- 23, सरायकेला- 16, खरसावां- 10, चाईबासा- 15, मझगांव- 14, जगन्नाथपुर- 11, मनोहरपुर- 14, चक्रधरपुर- 12, तमाड़- 19, तोरपा- 12, खूंटी- 11, रांची- 18, हटिया- 27, कांके- 14, मांडर- 17, सिसई- 15, गुमला- 15, बिशुनपुर- 14, सिमडेगा- 14, कोलेबिरा- 18, लोहरदगा- 17, मनिका- 09, लातेहार- 12, पांकी- 14, डालटनगंज- 23, बिश्रामपुर- 17, छतरपुर- 14, हुसैनाबाद- 18, गढ़वा- 20 और भवनाथपुर में 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
पलामू जिला के सीटों की तस्वीर हुई साफ