बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

राबड़ी कैबिनेट में पहली बार बने थे मंत्री, अब नीतीश सरकार में बनेंगे डिप्टी CM, जानें कौन हैं सम्राट चौधरी? - बिहार में एनडीए की सरकार

Samrat Choudhary: कभी नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी से हटाने पर ही मुरैठा (पगड़ी) खोलने का सौगंध लेने वाले सम्राट चौधरी अब उनके डिप्टी सीएम होंगे. आरजेडी से राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले चौधरी कई दलों में रह चुके हैं. जब से वह बिहार बीजेपी के अध्यक्ष बने हैं, तब से लालू और नीतीश को लेकर काफी मुखर रहे हैं.

सम्राट चौधरी बनेंगे डिप्टी सीएम
सम्राट चौधरी बनेंगे डिप्टी सीएम

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 3:42 PM IST

पटना:आज से बिहार में एनडीए सरकारकी वापसी हो गई है. नीतीश कुमार की अगुवाई में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण हो रहा है. जिसमें बीजेपी की तरह से प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले रहे हैं. सम्राट चौधरी को उनके समर्थक 'बिहार का योगी' बताते हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तो उनको भावी सीएम तक बता चुके हैं.

सम्राट चौधरी

राबड़ी सरकार में मंत्री रहे सम्राट चौधरी:राष्ट्रीय जनता दल से अपनी सियासी पारी का आगाज करने वाले 54 वर्षीय सम्राट चौधरी पहली बार साल 1999 में खगड़िया के परबत्ता से विधायक बने थे. वह राबड़ी देवी सरकार में मंत्री भी रहे थे. बाद में वह जीतनराम मांझी के साथ चले गए. हालांकि बाद के दिनों में उन्होंने मांझी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.

2020 में भी बने थे मंत्री:सम्राट चौधरी 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बनी एनडीए की सरकार में भी मंत्री बने थे. नीतीश कैबिनेट में उनको पंचायती राज विभाग का जिम्मा मिला था. उन्हीं के कार्यकाल में बिहार में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था.

कोइरी जाति से आते हैं सम्राट चौधरी:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी कोइरी जाति (कुशवाहा) से आते हैं. बिहार में लव-कुश यानी कुर्मी और कुशवाहा जाति पर नीतीश कुमार की पकड़ मानी जाती है. वैसे में बीजेपी ने 27 मार्च 2023 को सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर नीतीश के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की थी.

माता-पिता भी राजनीति में: सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी का करीबी संबंध आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और नीतीश कुमार से भी रहा है. वह खगड़िया से विधायक और सांसद भी रहे थे. सम्राट चौधरी की मां पार्वती देवी भी तारापुर विधानसभा सीट से विधायक रहीं थीं.

ये भी पढ़ें:

नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्री लेंगे शपथ, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी CM, देखें संभावित कैबिनेट की लिस्ट

'मेरे लिए भावुक क्षण है', नीतीश को समर्थन देने का ऐलान करते हुए बोले सम्राट चौधरी

नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने का बनाएंगे रिकॉर्ड, साढ़े तीन साल में तीसरी बार लेंगे OATH

ABOUT THE AUTHOR

...view details