पलामूः नवरात्र के पावन अवसर पर चारों तरफ मां दुर्गा की भक्ति का वातारण है. भक्त पूजा कर रहे हैं एवं सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. मां दुर्गा के कुछ ऐसे भी भक्त हैं जो वर्ष भर नवरात्र का इंतजार करते है.
एक ऐसे ही भक्त पलामू में हैं जो 20 वर्ष से लगातार प्रतिदिन अपनी कमाई का एक हिस्सा जमा करते हैं. जिसका दुर्गा पूजा में इस्तेमाल किया जा सके. पलामू के मेदिनीनगर के हमीदगंज के रहने वाले प्रकाश कुमार, जो मां के ऐसे ही अनोखे भक्त हैं. प्रकाश कुमार पलामू के चैनपुर अंचल कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं. प्रकाश कुमार इससे पहले फल बेच कर अपना गुजारा करते थे.
20 वर्ष पहले उन्होंने अपनी दुर्गा पूजा में अपनी भागीदारी करनी चाही थी लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह सोच में पड़ गए. इसी दौरान उनके एक मित्र ने सलाह दी. जिसके बाद प्रकाश अपनी कमाई का एक हिस्सा प्रतिदिन जमा करने लगे. प्रकाश अपनी जमा की गई राशि को सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति साहित्य समाज चौक पर पर दान में देते हैं.