नई दिल्ली:अरुणाचल प्रदेश में चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की घुसपैठ की खबरों पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जो इलाके अभी तक निर्धारित नहीं हैं, वहां केवल निशान लगाने का मतलब यह नहीं है कि उन क्षेत्रों पर कब्जा किया गया है.
पश्चिम अरुणाचल प्रदेश से सांसद रिजिजू ने कहा कि चीन-भारत सीमा से लगे अनिर्धारित क्षेत्रों में भारतीय और चीनी सेनाएं पेट्रोलिंग के दौरान कई बार एक-दूसरे के आमने-सामने होती हैं, लेकिन इससे भारतीय क्षेत्र पर अतिक्रमण नहीं होता है.
केंद्रीय मंत्री रिजिजू का यह बयान उन मीडिया रिपोर्ट्स पर आया है, जिनमें दावा किया गया है कि चीनी सेना ने पिछले सप्ताह अरुणाचल प्रदेश के अंजाव जिले में भारतीय क्षेत्र में कथित रूप से घुस आई और जिले के कपापू क्षेत्र में कैंप लगाकर डेरा डाले हुई है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यहां क्षेत्र में चट्टानों पर पेंटिंग और चीनी खाद्य सामग्री की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं.