नई दिल्ली/चंडीगढ़: बुधवार को किरण चौधरी और श्रुति चौधरी बीजेपी में शामिल हुई. नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दोनों को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ भी मौजूद रहे.
बेटी श्रुति के साथ बीजेपी में शामिल किरण चौधरी: बीजेपी में शामिल होने के बाद किरण चौधरी ने कहा "मैं कांग्रेस की बहुत समर्पित कार्यकर्ता थी. मैंने कड़ी मेहनत से अपना जीवन कांग्रेस को समर्पित कर दिया, लेकिन कुछ सालों से मैंने देखा कि हरियाणा कांग्रेस एक व्यक्ति-केंद्रित पार्टी बन गई है. वो नहीं चाहते थे कि कांग्रेस आगे बढ़े और ऐसी नीतियों का पालन किया, तो आप समझ सकते हैं कि हरियाणा में कांग्रेस कभी आगे नहीं बढ़ पाती. उनके कारण बड़े-बड़े नेता पार्टी छोड़ गए...मैंने ये कदम इसलिए उठाया ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि मेरे कार्यकर्ताओं को उनका हक मिले, समान अधिकार मिले."
किरण चौधरी ने कहा "मैंने ये फैसला पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प से प्रेरित होकर लिया. पीएम मोदी ने देशहित के जो काम किए हैं. उसी के चलते तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है. उनके काम को देखते हुए लोगों ने उन्हें विकसित भारत बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है." किरण चौधरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ मैंने बहुत काम किया है. जब वो हरियाणा के सीएम थे. किरण चौधरी ने कहा कि हमारी हरियाणा विधानसभा में बहुत तल्खी होती थी, लेकिन इनकी मुद्दों पर पकड़ बहुत ज्यादा थी. इसके अलावा इनमें बहुत शहनशक्ति थी. उससे मुझे बहुत प्रेरणा मिली है.
किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा "मैं प्रधानमंत्री से प्रेरित हूं, जिन्होंने देश के कल्याण के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं और भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया है. ये हमारे लिए गर्व की बात है कि मोदी जी और खट्टर जी ने चौधरी बंसी लाल जी के साथ काम किया है. जिस तरह बंसी लाल ने मेहनत की, हम भी उसी मेहनत से भाजपा में शामिल हो रहे हैं."