पटनाःआरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के इस्तीफे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, मैं एक बात स्पष्ट रूप से कह दूं अभी खेल शुरु हुआ है, अभी खेल बाकी है. मैं जो कहता हूं वह करता हूं. आप लिखकर ले लीजिए जेडीयू पार्टी 2024 में ही खत्म हो जाएगी. वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन पर कहा कि, गठबंधन मजबूत है. जो होता है अच्छे के लिए होता है.
हमने 17 महीने में ऐतिहासिक काम किया :आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, हमने जो काम किया है उसका श्रेय हम क्यों न लें?. जो मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना असंभव है, हमने नौकरियां दी और दिखाया कि यह कैसे संभव है. हमने पर्यटन, आईटी और खेल में नीतियां बनाई. जो काम 17 महीने में हुआ, वह 17 साल (बीजेपी-जेडीयू शासन) में नहीं हो सका था. हमने 17 महीने में ऐतिहासिक काम किया.
भाजपा को बधाईः तेजस्वी यादव ने कहा कि "जब नीतीश कुमार हमारे साथ थे तो कहते थे कि इतना काम हो रहा है. मैं आपसे पूछता हूं कि क्या आपने पहले कभी नीतीश कुमार को नियुक्ति पत्र बांटते देखा है?.तेजस्वी ने कहा कि, 'हमने ही उनसे नियुक्ति पत्र बंटवाया था और बाद में केंद्र सरकार भी हमारे पीछे-पीछे आ गई. हम बीजेपी को बधाई देते हैं कि वे नीतीश कुमार को अपने साथ ले गए."
विरोध में उतरेंगे तेजस्वी यादवः बता दें की नीतीश कुमार का महागठबंधन से अलग होने का कयास लंबे समय से लगाए जा रहे थे. रविवार को नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया. इससे राजद को काफी झटका लगा है. कल तक महागठबंधन में ऑल इज कहने वाले तेजस्वी यादव का अचानक नीतीश कुमार को लेकर बयान बदल गया. उनके बयान से लग रहा है कि वे काफी दुखी है कि नीतीश कुमार ने उनका साथ छोड़ दिया.
9वीं बार सीएम बनेंगे नीतीशः नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ने के साथ ही एनडीए का हाथ थाम लिया है. शाम 5 बजे नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे. इस बार दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे, जिसमें सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का नाम सामने आ रहा है. हालांकि महागठबंधन से पहले भी एनडीए के साथ नीतीश कुमार ने सरकार बनाया था. उस वक्त भी दो डिप्टी सीएम बनाए गए थे.