मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े आतंकी फैजान ने क्यों दिखाया विक्ट्री साइन? कोर्ट ने नहीं बढ़ाई रिमांड, सीधे भेजा जेल - Indian Muzahiddeen terrorist Faizan - INDIAN MUZAHIDDEEN TERRORIST FAIZAN

खंडवा में पकड़े गए इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े आतंकी आरोपी फैजान शेख के खौफनाक इरादे हैं. मंगलवार को कोर्ट ले जाते वक्त वह पूरे समय विक्ट्री का निशान दिखाते हुए चल रहा था. उसके इस अजीब इशारे के पीछे क्या मंशा हो सकती है, यह बड़ा सवाल है. एटीएस ने मंगलवार को कोर्ट में आतंकी फैजान की फिर रिमांड मांगी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर उसे जेल भेज दिया है.

Indian Muzahiddeen terrorist Faizan
आतंकी फैजान ने क्यों दिखाया विक्ट्री साइन? (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 5:31 PM IST

खंडवा. एटीएस ने इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े आतंकी आरोपी फैजान शेख के पास हथियार और आपत्तिजनक लिटरेचर बरामद किया था. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आतंकी फैजान की सेना के जवानों को निशाना बनाने की योजना थी. एटीएस ने इससे पहले 5 दिनों की रिमांड लेकर उसके खौफनाक इरादों को जानने का प्रयास किया. 9 जुलाई को रिमांड अवधि खत्म होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया. अस्पताल से बाहर आते वक्त पूरे समय वह विक्ट्री का निशान दिखाते हुए चल रहा था.

विक्ट्री साइन दिखाता फैजान (ETV BHARAT)

एटीएस ने घर में की सर्चिंग

इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े आतंकी फैजान निवासी सलूजा कॉलोनी को एटीएस कड़ी सुरक्षा के बीच खंडवा लेकर पहुंची. सशस्त्र जवानों से घिरे फैजान को सबसे पहले उसके सलूजा कॉलोनी स्थित घर ले जाया गया. यहां पुलिस ने घर में कुछ देर सर्चिंग की. इस बीच परिवार के लोग फैजान से मिले. इस दौरान फैजान के चेहरे पर मुस्कान थी और वह लगातार मुस्कुराते रहा.

एटीएस ने पहले कराया मेडिकल चेकअप

घर पर सर्चिंग के बाद एटीएस थोड़ी देर बाद उसे जिला अस्पताल ले गई. यहां करीब आधे घंटे उसका मेडिकल चेकअप हुआ. अस्पताल से बाहर पुलिस वाहन में ले जाते समय नकाबपोश फैजान अपनी दो उंगली उठाकर विक्ट्री का निशान दिखाता रहा. चेहरा पूरी तरह से ढका होने के बाद भी वह विक्ट्री दिखाकर अपने मनसूबे जाहिर करता रहा, जिसके बाद उसे एटीएस ने जिला न्यायालय में पेश किया है. फैजान का मेडिकल करने वाले जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है.

Read more -

खंडवा से गिरफ्तार आतंकी को लेकर बड़ा खुलासा, मारे गए सिमी आतंकियों के परिवार की कर रहा था मदद

कौन है फैजान शेख?

गौरतलब है कि एटीएस ने 4 जुलाई की अलसुबह 4 बजे आतंकी फैजान शेख को खंडवा के वार्ड-11 से गिरफ्तार किया था. एटीएस को उसके पास से आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन और अन्य आतंकी संगठनों से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री मिली है. एटीएस ने उसके पास से इसके अलावा कुछ हथियार और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं. माना जा रहा है कि अब एटीएस 14 दिनों बाद फिर फैजान की रिमांड मांग सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details