दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने पीएम मोदी के खिलाफ उगला जहर - Pannun on PM Modi

Pannun asks to embarrass shame PM Modi: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने करीब तीन मिनट का एक वीडियो जारी किया है. इसमें उसने पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगला है.

Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannun (photo ians)
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून (फोटो आईएएनएस)

By ANI

Published : Apr 8, 2024, 11:52 AM IST

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नून ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें उसे कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा रहा है कि उसका समूह पीएम मोदी, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और रॉ प्रमुख को चुनौती देगा. पन्नून ने पीएम मोदी शासन पर अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का आरोप लगाया और कहा कि उसका संगठन, प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (SFJ) तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह के लिए अभियान जारी रखेगा. उसने कहा कि 19 अप्रैल से शुरू होने वाले आम चुनावों के दौरान लोग पीएम मोदी को 'शर्मिंदा' कर सकते हैं.

करीब 3 मिनट लंबे इस वीडियो में एक टीवी चैनल को दिए गए राजनाथ सिंह के हालिया साक्षात्कार के क्लिप दिखाए गए हैं, जिसमें रक्षा मंत्री कहते हैं कि सरकार भारत की शांति को भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी आतंकवादी को करारा जवाब देगी. वीडियो में पीएम मोदी की रैली का भी एक दृश्य है. इसमें यह कहते हुए सुना गया कि आज का भारत घर में घुसकर मारता है.

4 अप्रैल को जमुई में अपनी सार्वजनिक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था और दावा किया था कि यूपीए शासन के दौरान भारत को एक कमजोर देश माना जाता था. छोटे-छोटे देशों के आतंकवादी भारत में हमले करते थे और कांग्रेस इसकी शिकायत दूसरे देशों से करती थी. लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने कहा, 'लेकिन आज भारत दुश्मन के घर में घुसकर हमला कर सकता है.'

उन्होंने आगे कहा, 'आपको याद है 10 साल पहले दुनिया में भारत के बारे में क्या राय थी? कांग्रेस के शासनकाल में भारत को एक कमजोर और गरीब देश माना जाता था.' वीडियो में पन्नून ने अमेरिका, कनाडा और पाकिस्तान की सरकार से 'लेक्स टैलियोनिस' (LexTalionis) का पालन करने का भी आग्रह किया, जिसका अर्थ समान दंड दृष्टिकोण है.

यह पहली बार नहीं है कि पन्नून ने सोशल मीडिया पर कोई वीडियो जारी किया है. वह पहले भी सोशल मीडिया पर नियमित रूप से ऐसे वीडियो जारी करने के लिए जाना जाता है. पिछले साल नवंबर में पन्नुन ने एक नया वीडियो जारी कर सिखों से कहा था कि वे 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया के विमान में उड़ान न भरें, क्योंकि उनकी जान को खतरा हो सकता है.

ये भई पढ़ें-अमेरिकी विदेश विभाग ने पन्नून मामले पर कहा- हम जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं - Pannun Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details