दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खैरताबाद में 70 फुट ऊंची महागणपति की मूर्ति का विसर्जन, भव्य तरीके से हुआ संपन्न - Khairatabad Mahaganapati Visarjan - KHAIRATABAD MAHAGANAPATI VISARJAN

KHAIRATABAD MAHAGANAPATI VISARJAN: इस बार खैरताबाद के भगवान गणेश की मूर्ति ने 70 फीट की ऊंचाई के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया. गणपति विसर्जन को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतार में खड़े दिखाई दिए. इस दौरान भक्तों ने 'जय बोलो गणेश महाराज की जय' के नारे लगाए.

Khairatabad Mahaganapati on the lap of Hussin Sagar
खैरताबाद में 70 फुट ऊंची महागणपति का विसर्जन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2024, 4:44 PM IST

हैदराबाद: तेलुगु राज्यों में प्रसिद्ध खैरताबाद महागणपति विसर्जन भक्तों के कोलाहल के बीच भव्य तरीके से संपन्न हुआ. तेलंगाना में 10 दिनों तक की गई पूजा-अर्चना के बाद विशालकाय गणेश भगवान की मूर्ति को हुसैन सागर झील में विसर्जन किया गया. इस बार खैरताबाद के भगवान गणेश ने 70 फीट की ऊंचाई के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया. इस अनुष्ठान को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतार में खड़े दिखाई दिए. इस दौरान भक्तों ने 'जय बोलो गणेश महाराज की जय' के नारे लगाए.

खैरताबाद में 70 फुट ऊंची महागणपति की मूर्ति का विसर्जन (ETV Bharat)

खैरताबाद में 70 वर्षों से विभिन्न रूपों में पूजे जाने वाले बड़े गणेश ने 70 फीट की मिट्टी की मूर्ति के साथ दुनिया के सबसे ऊंचे मिट्टी के गणेश का रिकॉर्ड बनाया है. भगवान के एक तरफ राहु और केतु की मूर्तियां और दूसरी तरफ अयोध्या के श्रीराम का बाल स्वरूप को स्थापित किया गया था. स्टील और मिट्टी से बनी यह विशाल मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची मिट्टी की मूर्ति ने भक्तों को काफी प्रभावित किया.

गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए एक बड़ी क्रेन की मदद ली गई. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि, वेल्डिंग के काम में ही लगभग 4 घंटे लग गए. उसके बाद, शोभायात्रा के प्रस्थान से पहले, खैरताबाद के गणपति की एक और पूजा की गई. खैरताबाद, सेंसेशन थिएटर, टेलीफोन भवन से सचिवालय के माध्यम से, खैरताबाद के गणपति की शोभायात्रा भव्यता के साथ आगे बढ़ी. इस अनुष्ठान को देखने के लिए आए भक्तों की भारी भीड़ जुटी.

ये भी पढ़ें:हैदराबाद के हुसैन सागर में मिट्टी से बनी गणेश मूर्ति विसर्जन को हरी झंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details