हैदराबाद: तेलुगु राज्यों में प्रसिद्ध खैरताबाद महागणपति विसर्जन भक्तों के कोलाहल के बीच भव्य तरीके से संपन्न हुआ. तेलंगाना में 10 दिनों तक की गई पूजा-अर्चना के बाद विशालकाय गणेश भगवान की मूर्ति को हुसैन सागर झील में विसर्जन किया गया. इस बार खैरताबाद के भगवान गणेश ने 70 फीट की ऊंचाई के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया. इस अनुष्ठान को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतार में खड़े दिखाई दिए. इस दौरान भक्तों ने 'जय बोलो गणेश महाराज की जय' के नारे लगाए.
खैरताबाद में 70 वर्षों से विभिन्न रूपों में पूजे जाने वाले बड़े गणेश ने 70 फीट की मिट्टी की मूर्ति के साथ दुनिया के सबसे ऊंचे मिट्टी के गणेश का रिकॉर्ड बनाया है. भगवान के एक तरफ राहु और केतु की मूर्तियां और दूसरी तरफ अयोध्या के श्रीराम का बाल स्वरूप को स्थापित किया गया था. स्टील और मिट्टी से बनी यह विशाल मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची मिट्टी की मूर्ति ने भक्तों को काफी प्रभावित किया.