कोट्टायम: केरल कांग्रेस के दिग्गज नेता और सात बार विधायक रहे पीसी जॉर्ज की केरल जनपक्षम सेक्युलर पार्टी का लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में विलय हो जाएगा. पीसी जॉर्ज समेत सभी नेता बीजेपी की सदस्यता लेंगे. विलय को अंतिम रूप देने के लिए पीसी जॉर्ज समेत नेता नई दिल्ली में जेपी नड्डा समेत बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं से चर्चा करेंगे.
पीसी जॉर्ज केरल के केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन और बीजेपी केरल प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर के साथ बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. पीसी जॉर्ज के साथ जनपक्षम नेता शोन जॉर्ज और जॉर्ज जोसेफ भी बीजेपी नेताओं से चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचे.
पीसी जॉर्ज ने कहा कि बीजेपी तय करेगी कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं. उन्होंने कहा कि 'हमारी पार्टी के सदस्य भाजपा में विलय की इच्छा रखते हैं. उनकी इच्छा के अनुसार लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया गया है. पार्टी के सदस्यों की राय थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए अच्छा कर रहे हैं. बीजेपी में विलय का हमारा फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके अच्छे कामों के लिए समर्थन देना है. हमने राज्य समिति के फैसले को बीजेपी नेतृत्व से साझा किया है.'