तिरुवनंतपुरम : केरल की वामपंथी सरकार ने स्टेट टेक्स्ट बुक में बाबरी मस्जिद गिराए जाने की घटना को शामिल करने का फैसला किया है. इसे हायर सेकेंड्री की किताबों में पढ़ाया जाएगा. राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा कि एनसीईआरटी ने इससे जुड़े जिन चैप्टर्स को हटा दिया है, केरल सरकार उसे अपने बच्चों को पढ़ाएगी. एनसीईआरटी ने अपनी नई किताबों से बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़े चैप्टर को हटा दिया है.
मंत्री ने बताया कि पाठ्यक्रम समिति इस पर विचार करके इसे अंतिम स्वरूप प्रदान करेगी. समिति सभी विकल्पों पर विचार करेगी. मंत्री के अनुसार समिति यह तय करेगी कि इसे किसी चैप्टर में जोड़ा जाना है, या फिर इसके लिए नई किताबों को प्रकाशित किया जाएगा.
एनसीईआरटी ने 12 वीं क्लास के छात्रों के लिए राजनीति विज्ञान की पुस्तकों से बाबरी मस्जिद शब्द को हटा दिया है. इसकी जगह पर उसे तीन गुंबद वाली संरचना बताया गया है. संशोधित पाठ्यपुस्तकें अगले शैक्षणिक वर्ष से ही छात्रों को जारी की जाएंगी. केरल सरकार ने निश्चित समय के तहत संशोधन को पूरा करने का निर्णय लिया है.