त्रिशूर: केरल पुलिस ने कथित तौर पर एंबुलेंस का रास्ता बाधित करने वाले एक कार पर सख्त एक्शन लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, त्रिशूर जिले के कार ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस (DL) रद्द करने के साथ उस पर 2.5 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 7 नवंबर को जिले के चालाकुडी कस्बे में हुई थी और कथित तौर पर कार ड्राइवर ने त्रिशूर मेडिकल कॉलेज जा रही एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया था. यह एंबुलेंस पोन्नानी से आ रही थी.
स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एंबुलेंस दो-लेन वाली संकरी सड़क पर दो मिनट से अधिक समय तक कार के पीछे चलती है, लेकिन कार चालक ने उसे ओवरटेक करने के लिए रास्ता नहीं दिया. इस दौरान एंबुलेंस चालक के बार-बार हॉर्न बजाने और सायरन बजाने के बावजूद कार चालक आपातकालीन वाहन को गुजरने से रोकता हुआ दिखाई देता है.
वीडियो के रूप में पुख्ता सबूत सामने आने के बाद केरल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कार चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के साथ उस पर भारी जुर्माना लगाया गया.