रायपुर: मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आए. इन नतीजों में बीजेपी ने हैट्रिक लगाई है. चुनाव में जीत के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हैं. काउंटिंग के दौरान हरियाणा में रिजल्ट आने से पहले कांग्रेस ने जीत की उम्मीद के साथ जलेबी का ऑर्डर किया था. इस ऑर्डर को लेकर अब छत्तीसगढ़ में सियासत हो रही है. बीजेपी के नेता और मंत्री चुटकी ले रहे हैं.
केदार कश्यप ने कांग्रेस पर कसा तंज: इस जलेबी ऑर्डर को लेकर छत्तीसगढ़ के वन एवं पर्यावरण मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले 15 वर्षों से लगातार मिठाइयों को ऑर्डर दे रही है, लेकिन ऑर्डर उठा नहीं पा रही है. उनका काम नहीं चल पा रहा है, उनके नेता नहीं चल पा रहे हैं. इस बार भी उन्होंने जलेबी का आर्डर दिया था, लेकिन जलेबी भी नहीं चल पाई. हम उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में जलेबी खिलाएंगे.
हम कांग्रेस नेताओं को आमंत्रित करते हैं. वह हरियाणा में सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में आएं. उस दिन हम उन्हें जलेबी खिलाएंगे. कांग्रेस के लोग बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता कह रहे थे कि अपना नाम बदल लेंगे अब पता नहीं कौन सा नाम रखेंगे: केदार कश्यप, वन एवं पर्यावरण मंत्री
अमरजीत भगत पर कश्यप की चुटकी: केदार कश्यप ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत पर भी चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले अमरजीत भगत ने भी हार पर मूंछ मुंडवाने की बात कही थी. मूंछ कटवाने की बात हुई थी, बाद में पता चला कि मूंछ छटवाया है. जिनकी मूंछ को जनता ने ही काट दिया है, वो तो अब मूंछ दिखाने के लायक भी नहीं रहे.