छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में नए सीएम की ताजपोशी में कांग्रेसियों को खिलाएंगे जलेबी: मंत्री केदार कश्यप - KEDAR KASHYAP JIBE ON CONGRESS

हरियाणा में कांग्रेस के जलेबी ऑर्डर पर सियासत चल रही है. मंत्री केदार कश्यप ने शपथ ग्रहण समारोह में जलेबी खिलाने की बात कही है.

KEDAR KASHYAP JIBE ON CONGRESS
कांग्रेसियों को खिलाएंगे जलेबी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 9, 2024, 9:27 PM IST

रायपुर: मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आए. इन नतीजों में बीजेपी ने हैट्रिक लगाई है. चुनाव में जीत के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हैं. काउंटिंग के दौरान हरियाणा में रिजल्ट आने से पहले कांग्रेस ने जीत की उम्मीद के साथ जलेबी का ऑर्डर किया था. इस ऑर्डर को लेकर अब छत्तीसगढ़ में सियासत हो रही है. बीजेपी के नेता और मंत्री चुटकी ले रहे हैं.

केदार कश्यप ने कांग्रेस पर कसा तंज: इस जलेबी ऑर्डर को लेकर छत्तीसगढ़ के वन एवं पर्यावरण मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले 15 वर्षों से लगातार मिठाइयों को ऑर्डर दे रही है, लेकिन ऑर्डर उठा नहीं पा रही है. उनका काम नहीं चल पा रहा है, उनके नेता नहीं चल पा रहे हैं. इस बार भी उन्होंने जलेबी का आर्डर दिया था, लेकिन जलेबी भी नहीं चल पाई. हम उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में जलेबी खिलाएंगे.

हम कांग्रेस नेताओं को आमंत्रित करते हैं. वह हरियाणा में सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में आएं. उस दिन हम उन्हें जलेबी खिलाएंगे. कांग्रेस के लोग बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे, उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता कह रहे थे कि अपना नाम बदल लेंगे अब पता नहीं कौन सा नाम रखेंगे: केदार कश्यप, वन एवं पर्यावरण मंत्री

अमरजीत भगत पर कश्यप की चुटकी: केदार कश्यप ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत पर भी चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले अमरजीत भगत ने भी हार पर मूंछ मुंडवाने की बात कही थी. मूंछ कटवाने की बात हुई थी, बाद में पता चला कि मूंछ छटवाया है. जिनकी मूंछ को जनता ने ही काट दिया है, वो तो अब मूंछ दिखाने के लायक भी नहीं रहे.

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों पर दिया बयान: मंत्री केदार कश्यप ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारा जो परफॉर्मेंस था, उससे वहां वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी वहां बनी है. आने वाले समय में हम बेहतर काम करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी की जो भी योजनाएं हैं उसके असर वहां दिखा है.

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव पर बयान: केदार कश्यप ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यहां कांग्रेस को उम्मीदवार खोजना मुश्किल हो रहा है. कांग्रेस के बड़े नेता सिर दर्द बन चुके हैं.

बच्चों को दे रहे गुट टच और बैड टच की शिक्षा: सेक्स एजुकेशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सेक्स एजुकेशन को वेस्टर्न कॉन्सेप्ट मानना गलत है. इससे युवाओं में अनैतिकता नहीं बढ़ती. इसलिए भारत में इसकी शिक्षा बहुत जरूरी है. छत्तीसगढ़ में सेक्स एजुकेशन को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारे बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी जाती है. इस पर आने वाले समय में और कार्य किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में महतारी सदन के निर्माण को मिली मंजूरी: केदार कश्यप ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में महतारी सदन के निर्माण को मंजूरी मिली है. पंचायत मंत्री ने हमारी माता बहनों को सशक्त करने के लिए योजनाओं का निर्माण किया है. इसी दिशा में महतारी सदन के निर्माण को मंजूरी दी गई है.

'हरियाणा की 'जलेबी' लूटने वालों को जनता ने नकार दिया', तरुण चुघ का राहुल पर तंज

''छत्तीसगढ़ के लोग कब तक गरीब रहेंगे'', वन मंत्री केदार कश्यप ने कोयला खनन पर दिया बयान

जनजाति समाज के गौरवशाली इतिहास को शिक्षा में नहीं मिली जगह: कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप

ABOUT THE AUTHOR

...view details