छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

कवर्धा में गांजा तस्करी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 15 करोड़ के गांजा के साथ स्मगलर गिरफ्तार

Kawardha Ganja छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी के मामले में कवर्धा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. ओडिशा से आगरा जा रही गाड़ी में पुलिस ने 15 करोड़ से ज्यादा का गांजा बरामद किया है. Kabirdham Hemp Smugglers

kawardha ganja
कवर्धा में गांजा तस्करी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2024, 7:22 AM IST

कवर्धा में गांजा तस्करी

कवर्धा:चिल्फी थाना क्षेत्र छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सीमा होने के कारण यहां से आने जाने वाली हर गाड़ियों की जांच की जाती है. रोज की तरह गुरुवार को भी पुलिस टीम बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ियों की जांच कर रही थी. इसी दौरान टाटा 1102 ट्रक आकर रुकी. गाड़ी आंध्रप्रदेश की थी. गाड़ी का नंबर AP31TD3618 था. गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने चावल ओडिशा से आगरा ले जाना बताया. पुलिस ने गाड़ी में रखे माल की तलाशी ली तो चावल की बोरियो के बीच गांजा के बड़े बड़े पैकेट रखे थे. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी सहित ड्राइवर और उसके साथ मौजूद एक व्यक्ति को अपनी हिरासत में ले लिया. उसका मोबाइल भी जब्त किया गया.

गाड़ी की तलाशी जब पुलिस जवानों ने की तो उनके भी होश उड़ गए. पहली बार कवर्धा में इतनी बड़ी मात्रा में गांजा की खेप मिली थी. गाड़ी में लगभग 10 क्विंटल 50 किलो गांजा रखा हुआ था.

कवर्धा जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में टाटा 1102 में 1050 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया है. गांजा का मार्केट प्राइस 15 करोड़ से ज्यादा है. कवर्धा में इससे पहले इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं हुई. गांजा परिवहन ओडिशा के बलांगीर जिले से आगर ले जाया जा रहा था. आरोपी ड्राइवर पहले भी तस्करी में लिप्त था. उसके मोबाइल से कई जानकारी मिली है. आगे बड़े गांजा तस्करों को पकड़ा जाएगा.- अभिषेक पल्लव, एसपी कवर्धा

राजस्थान के आरोपी, आंध्रा की गाड़ी, ओडिशा का गांजा: पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनिल चौधरी 30 साल बताया जो राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर गांव का रहने वाला था. उसके साथ मौजूद दूसरे आरोपी का नाम अतेंद्र सिंह 45 साल ग्राम सेवर जिला भरतपुर राजस्थान होना बताया. आरोपी ने बताया कि वो चावल की खेप ओडिशा से आगरा ले जा रहा था. उसे एक पता दिया गया, साथ ही कहा गया कि उस जगह पर गाड़ी छोड़ देना.

बेमेतरा में मिला 2 करोड़ का गांजा: गुरुवार को बेमेतरा पुलिस ने भी गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने 6 क्विंटल 28 किलो गांजा जब्त किया जिसकी मार्केट वेल्यू 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 5 तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं.

बेमेतरा में 2 करोड़ से अधिक का अवैध गांजा जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा में एक्शन मोड में एसपी, भारी मात्रा में नशीली दवा और गांजा से साथ तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद पुलिस ने 6 अंतरराज्यीय तस्करों को दबोचा, 25 लाख का गांजा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details