कटनी: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बाद कटनी जिले में नाबालिग के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. यहां कटनी के स्लीमनाबाद थाने के ग्राम पहरुआ में दो युवकों ने एक 12 साल के बच्चे को शराब में डीजल मिलाकर पिला दी. इस घटना के बाद 12 साल के किशोर की तबीयत बिगड़ गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां नाबालिग की हालत गंभीर बताई जा रही है.
नाबालिग के शराब में डीजल मिलाकर पिलाया
दरअसल, कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के पहरुआ गांव का है. नाबालिग के पिता नरेंद्र चौधरी (बदला हुआ नाम) का आरोप है कि 'उसके बारह साल के मासूम बच्चे को शराब में पेट्रोल मिलाकर पिलाया गया है. जिससे उसका बच्चा बेहोश हो गया. पीड़ित के पिता के मुताबिक शिवदयाल पटेल और उसका भाई बंधिया पटेल ने जातिवाद को लेकर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है. दोनों युवकों ने बच्चे को जातिगत गालियां दी. उसकी जान लेने की कोशिश की. अभी बच्चे की हालत गंभीर है. डॉक्टर इलाज कर रहे हैं.
पुलिस कर रही मामला की जांच
वहीं इस पूरे मामले में कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि 'उनके संज्ञान में मामला आया है. 12 साल के बच्चे को शराब में डीजल मिलाकर जबरन पिलाया गया. बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि परिवार ने अभी तक कोई एफआईआर नहीं कराई है, लेकिन बच्चे के परिजनों से मिलकर बातचीत की जा रही है. जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.