दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर में जीरो से नीचे पहुंचा तापमान, कई इलाके में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी - KASHMIR SUB ZERO TEMPERATURE

भारत के ज्यादातर इलाके में ठंड का असर दिखने लगा है. वहीं कश्मीर घाटी के कई इलाके में तापमान शून्य से नीचे पहुंच चुका है.

Kashmir reels under sub-zero temperature
कश्मीर घाटी में मौसम का हाल (mausam.imd.gov.in/srinagar/)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2024, 12:41 PM IST

श्रीनगर: कश्मीर घाटी लगातार कड़ाके की ठंड की चपेट में है. कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया है. मौसम विभाग ने आज शाम (रविवार) से घाटी के ऊंचे इलाकों में बारिश की भविष्यवाणी की है. घाटी की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

  • काजीगुंड -1°C
  • पहलगाम -2.8°C
  • कुपवाड़ा 0.1°C
  • कोकरनाग 0.4°C
  • गुलमर्ग -3.4°C
  • सोनमर्ग -2.2°C
  • जोजिला -18.0°C
  • अनंतनाग -2.1°C
  • गंदेरबल -0.7°C
  • पुलवामा -2.1°C
  • बांदीपोरा -0.7°C
  • बारामुल्ला -0.1°C
  • बडगाम -1.3°C
  • कुलगाम -2.0°C
  • शोपियां -3.5°C
  • कोकरनाग -3.5°C

जम्मू क्षेत्र में भी ठंड दर्ज की गई, लेकिन घाटी की तुलना में यह गर्म रहा.

जम्मू जिले में श्रीनगर की तुलना में 8.7 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किया गया, जबकि बनिहाल में 0.2 डिग्री सेल्सियस, बटोटे में 3.2 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 8.0 डिग्री सेल्सियस, भद्रवाह में 0.4 डिग्री सेल्सियस, किश्तवाड़ में 3.9 डिग्री सेल्सियस, पैडर में -4.4 डिग्री सेल्सियस, कठुआ में 7.5 डिग्री सेल्सियस, रामबन में 11.4 डिग्री सेल्सियस, सांबा में 3.1 डिग्री सेल्सियस, उधमपुर में 4.3 डिग्री सेल्सियस, पुंछ में 6.1 डिग्री सेल्सियस और राजौरी में 3.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

केंद्र शासित लद्दाख में शून्य से नीचे का तापमान दर्ज किया गया. लेह में -7.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि कारगिल में -5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने 8 और 9 दिसंबर को जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और कश्मीर घाटी के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. इसने 14 दिसंबर तक शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है.

ये भी पढ़ें

पश्चिमी विक्षोभ पलटेगा मौसम, बर्फबारी और बारिश कंपाएगी हाड़, जानें क्या है मौसम का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details