बेंगलुरु:कर्नाटक हाई कोर्ट में वकील और केएएस (कर्नाटक प्रशासनिक सेवा) अधिकारी की पत्नी ने शनिवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस को घर से सुसाइड नोट भी मिला है. बताया जाता है कि हाई कोर्ट की वकील चैत्रा बी गौड़ा (35) ने संजयनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत अन्नय्या लेआउट में एक घर में आत्महत्या कर ली. महिला के पति एक केएएस अधिकारी हैं और कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास निगम (KIDB) में सहायक आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं. पुलिस ने कहा कि चैत्रा पेशे से वकील होने के साथ ही सक्रिय मॉडलिंग भी करती थीं.
परिवार के द्वारा घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बेंगलुरु के एमएस रमैया अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिवार ने पति को मौत जिम्मेदार ठहराते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि एक पन्ने का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. इस संबंध में नॉर्थ डिवीजन के डीसीपी सईदुलु अदावत ने कहा कि हमें एक केएएस अधिकारी की पत्नी की आत्महत्या के बारे में शिकायत मिली है.