दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मां ने बच्चों के साथ नहर में लगाई छलांग, 4 बच्चों की दर्दनाक मौत - KARNATAKA WOMEN JUMPED IN CANAL

महिला के पति ने बताया कि घर में संपत्ति को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद आज उसने यह भयानक कदम उठाया.

KARNATAKA WOMEN JUMPED IN CANAL
घटना स्थल की तस्वीर (ETV BHARAT REPORTER)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2025, 7:59 PM IST

विजयपुरा (कर्नाटक): विजयपुरा के बेनाला गांव के पास नहर में एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि सोमवार को पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने यह कदम उठाया. स्थानीय मछुआरों ने महिला को तो बचा लिया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसके चारों बच्चे नहर में डूब गए.

दो बच्चों के शव बरामद
इस दुखद घटना में मरने वाले चारों बच्चे जुड़वां लड़के और दो लड़कियां हैं. जिनकी उम्र 13 महीने से 5 साल की थी. चारों बच्चे कोलहरा तालुक के तेलगी गांव के निवासी थे. महिला को मछुआरों ने नहर से सुरक्षित निकाल लिया था. स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया था, जिसके बाद दो लड़कियों के शव बरामद कर लिए गए. वहीं दो जुड़वां लड़कों के शवों की तलाश अभी भी जारी है.

भगवान के दर्शन के लिए गए थे सभी
मृतक बच्चों के पिता ने बताया कि वे अपनी पत्नी और परिवार के साथ पूर्णिमा के दिन निदागुंडी के एलम्मा के बुदिहाला गांव में दर्शन के लिए गए थे. अलमट्टी में एडाडांडे नहर के पास उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को नहर के पास रुकने को कहा और खुद पेट्रोल लेने के लिए आगे बढ़ गए. जब वह वापस आए, तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी ने चारों बच्चों को नहर में फेंक दिया है और खुद भी नहर में कूद गई हैं.

घर में संपत्ति को लेकर हुआ था झगड़ा
महिला के पति ने बताया कि कल घर में संपत्ति को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद वो तनाव में थी. वहीं, परिवार के सदस्यों का कहना है कि महिला कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थीं. घटना के बाद उन्हें पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए विजयपुरा जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. फिलहाल निदागुंडी पुलिस दमकल विभाग और स्थानीय मछुआरे तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं. निदागुंडी पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-तिरुपति मंदिर के लड्डू काउंटर पर लगी आग, श्रद्धालुओं में दहशत, कोई हताहत नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details