बेंगलुरु: कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम में घोटाले को लेकर राज्य में राजनीति जारी है. दावा किया गया था कि निगम के अध्यक्ष और रायचूर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक बसनगौड़ा दद्दाल पिछले कुछ दिनों से लापता है. इस बीच बसनगौड़ा दद्दाल सोमवार को कर्नाटक विधानसभा के सत्र में शामिल हुए.
विधानसभा पहुंचे दद्दाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं लापता नहीं हूं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि मैं कहीं नहीं गया हूं. मैं दो दिनों से शहर में था. उन्होंने स्पष्ट किया कि मुझे कोई नोटिस भी नहीं मिला है. मैं विधानसभा सत्र में भाग लेने आया हूं. मैं लापता नहीं था.
वाल्मीकि विकास निगम में करोड़ों रुपये के घोटाले की बात सामने आई थी. निगम से विभिन्न बैंक खातों में 88 करोड़ रुपये अवैध रूप से भेजे गए थे. ईडी और सीबीआई दोनों केंद्रीय एजेंसियां करोड़ों के घोटाले की जांच कर रही हैं.
बीते दिनों, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने वाल्मीकि विकास निगम में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के सिलसिले में पूर्व मंत्री बी नागेंद्र को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मामले में निगम के अध्यक्ष बसनगौड़ा दद्दाल के खिलाफ भी ईडी जांच कर सकती है.