दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व CM येदियुरप्पा पर केस दर्ज कराने वाली पीड़िता की मां की मौत पर संदेह, महिला आयोग ने की जांच की मांग - Karnataka News - KARNATAKA NEWS

Karnataka State Women Commission : कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ पॉक्सो केस दर्ज कराने वाली पीड़ित लड़की की मां की मौत पर संदेह जताया है. आयोग की अध्यक्ष ने बेंगलुरु सिटी पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

State Women Commission demands inquiry into the death of a woman who complained against BSY
पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा (File Photo - ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2024, 11:05 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक राज्य महिला आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ पॉक्सो के तहत केस दर्ज कराने वाली पीड़ित लड़की की मां की मौत पर संदेह जताया है और जांच की मांग की है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने महिला की मौत के मामले की जांच के लिए पुलिस विभाग को पत्र लिखा है.

चौधरी ने बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर उचित जांच की मांग की है. उन्होंने पुलिस आयुक्त से मामले में जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने को भी कहा है. इस संबंध में हुलीमऊ थाने में एक महिला की मौत का मामला दर्ज किया गया है.

क्या है मामला
पूर्व सीएम येदियुरप्पा के खिलाफ 15 मार्च 2024 को पॉक्सो का मामला दर्ज किया गया था. एक महिला ने बेंगलुरु के सदाशिवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि येदियुरप्पा ने उसकी 17 वर्षीय बेटी का यौन उत्पीड़न किया, जब वह 2 फरवरी 2024 को दुष्कर्म के मामले में न्याय की गुहार लगाने येदियुरप्पा के आवास पर गई थी. महिला की शिकायत के आधार पर सदाशिवनगर पुलिस ने पॉक्सो और आईपीसी की धारा 354 (ए) के तहत येदियुरप्पा के खिलाफ मामला दर्ज किया था. राज्य सरकार ने बाद में मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी थी.

लेकिन, शिकायतकर्ता महिला की बीते 27 मई को मौत हो गई. तब डॉक्टर ने बताया था कि महिला की मौत फेफड़ों के कैंसर से हुई है. लेकिन अब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर महिला की मौत की उचित जांच करने को कहा है. आयोग ने इस तथ्य पर जोर दिया है कि क्या महिला की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया था?

यह भी पढ़ें-बीएस येदियुरप्पा की बढ़ी मुश्किलें! पॉक्सो मामले में पूर्व सीएम के खिलाफ आरोप पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details