दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामोजी ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव को बेंगलुरु में पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि - Tribute to Ramoji Rao - TRIBUTE TO RAMOJI RAO

Tribute to Ramoji Rao : कर्नाटक में पत्रकारों ने रामोजी ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव को श्रद्धांजलि अर्पित की. पत्रकारों ने कहा कि रामोजी राव से जीवन में जो सीखने को मिला, वह हमेशा याद रहेगा.

Ramoji Rao
रामोजी राव को श्रद्धांजलि अर्पित (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 16, 2024, 8:21 PM IST

बेंगलुरु:मीडिया मुगल और ईनाडु, रामोजी ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव के निधन पर ईटीवी कन्नड़ में काम करने वाले पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया. बेंगलुरु प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों ने रामोजी राव को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने रामोजी राव के साथ बिताए पलों को याद किया.

रामोजी ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव को श्रद्धांजलि अर्पित (ETV Bharat)

वरिष्ठ पत्रकार रामकृष्ण उपाध्याय ने कहा, 'रामोजी राव सर वास्तव में हम सभी के लिए 'अन्नदाता' थे. वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने निजी मीडिया में किसानों के लिए 'अन्नदाता' जैसा कार्यक्रम किया था.'

उन्होंने कहा कि 'वह कई क्षेत्रों में सफल रहे. रामोजी राव सर नियमित मीडिया प्रबंधन के मॉनिटरिंग थे. मुझे उनकी टीम में काम करने पर गर्व है. रामोजी सर हर तीन महीने में बैठक करते थे.' वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र पुप्पला ने कहा, 'मुझे रामोजी राव सर के साथ एक दशक तक काम करके खुशी हुई. उद्योग के दबाव में भी, रामोजी सर ने समाचार और मीडिया की उपेक्षा नहीं की. जीवन एक यात्रा है. हम सभी रामोजी सर की जीवन यात्रा से खुश हैं.'

वरिष्ठ पत्रकार शिवशंकर ने कहा कि 'रामोजी राव सर ने सामाजिक मूल्य को प्राथमिकता दी थी. इसी कारण से ईटीवी की खबरें विश्वसनीय और सच्ची हैं. कुछ विज्ञापनों को सामाजिक प्रतिबद्धता के कारण अस्वीकार कर दिया गया. रामोजी सर को वफादारी और वफादार पसंद थे.' वरिष्ठ पत्रकार राधिका रानी ने कहा, 'रामोजीराव सर हमारे भाग्यविधाता थे. रामोजी फिल्म सिटी में हमें जीवन का सबक मिला. रामोजी राव सर का प्रोत्साहन अविस्मरणीय था.'

वरिष्ठ पत्रकार समीवुल्लाह ने कहा, 'रामोजी राव सर नवाचार और प्रयोग का एक अच्छा उदाहरण हैं. सिनेमा और चैनल सभी प्रयोग किए. रामोजी सर एक महत्वाकांक्षी स्वप्नद्रष्टा (ambitious dreamer) थे.'

ईटीवी भारत बेंगलुरु ब्यूरो चीफ सोमशेखर कवचूर ने कहा 'रामोजी राव सर मीडिया नैतिकता के साथ-साथ कन्नड़ को लेकर भी चिंतित थे. पूरी मीडिया कंपनी में गुणवत्ता का ख्याल रखा गया. वह सभी प्रयासों में सफल रहे. ईटीवी भारत का सपना भी सफलता की राह पर है. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि ऐसी शख्सियत दोबारा जन्म ले.' रामोजी राव के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रवि गौड़ा और कई वरिष्ठ पत्रकारों ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें

विशाखापत्तनम में रामोजी राव की 7.5 फीट ऊंची प्रतिमा का किया जाएगा अनावरण

रामोजी राव के घर पहुंचे सीएम रेवंत रेड्डी, परिवार के प्रति जताई संवेदना

ABOUT THE AUTHOR

...view details