वाराणसीःधर्म अध्यात्म की नगरी काशी में एक वृद्ध व्यक्ति ने शनिवार की सुबह गंगा में जल समाधि ले ली. परिजनों की सूचना के बाद भेलूपुर थाना क्षेत्र में तुलसी घाट के पास से कर्नाटक के रहने वाले व्यक्ति का शव एनडीआरएफ की टीम ने निकाला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी.
जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के नेहरू नगर कॉलोनी विलम निवासी श्रीनिवासन (65) भेलूपुर थाना क्षेत्र एक होटल में पिछले कई दिनों से रुके थे. वह घर से से काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए आए थे. इस दौरान वह अपने घर वालों से लगातार बातचीत करते थे. इसी बीच उन्होंने परिजनों को एक मैसेज भेजा कि 'मैं खुद को गंगा में समर्पित करने जा रहा हूं'.
भेलूपुर थाना अध्यक्ष पंकज ने बताया कि शनिवार की सुबह सिद्धार्थ नामक व्यक्ति का हमारे पास फोन आया था. जिसने बताया कि उसके पिता का नाम श्रीनिवासन है और उनकी उम्र लगभग 65 वर्ष है. पिता का फोन बंद बता रहा है और उन्होंने एक मैसेज किया है कि 'मैं अपना जीवन गंगा में समर्पित करने जा रहा हूं'.
थाना अध्यक्ष ने बताया कि जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस ने हरकत में आई और सर्विलांस के माध्यम से मोबाइल फोन को खोज शुरू की. इसी दौरान मोबाइल फोन का लोकेशन अस्सी घाट पर मिला. इसके बाद बाद गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम के मदद से श्रीनिवासन के डेड बॉडी को बाहर निकल गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही श्रीनिवासन के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ में सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने किया सुसाइड, फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप पर लिखा ये मैसेज