दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: सहेली के साथ मिलकर बंद घर में अपने ही बच्चे को पीटती थी मां, पड़ोसियों ने कराया आजाद - कर्नाटक की खबरें

Woman Beats Her Child, कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में एक महिला पर अपने ही बच्चे को शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. जानकारी के अनुसार महिला अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर बच्चे के साथ मारपीट करती थी. पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Woman accused of beating child
महिला पर बच्चे को पीटने का आरोप

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 3, 2024, 6:23 PM IST

बेंगलुरु:ऐसा कहा जाता है कि मां, दुनिया में भगवान का एक स्वरूप है. मां की गोद स्वर्ग के समान होती है, कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में एक मां की गोद बच्चे के लिए नर्क बन गई. जानकारी के अनुसार यह घटना गिरिनगर के वीरभद्रेश्वर नगर की है, जहां एक मां ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपने ही बच्चे पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत काफी गंभीर है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला पर अपने लगभग 2-3 साल के बच्चे को बुरी तरह मारने का आरोप लगाया गया है. आरोपी महिला अपने पति से अलग रह रही है. पुलिस ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महिला का 2-3 साल का बेटा और पति होने के बावजूद वह अपना ज्यादातर समय घर से बाहर बिताती थी.

घर के आस-पास रहने वालों को महिला का बच्चा काफी समय से नहीं दिखा था, जिसके चलते वे बच्चे को देखने लिए उसके घर पहुंच गए. यहां पड़ोसियों ने बच्चे को घायल अवस्था में पाया. बच्चे ने पड़ोसियों को अपनी मां और उसकी सहेली की प्रताड़ना के बारे में बताया. नाराज पड़ोसियों की इस हरकत को लेकर महिला के साथ काफी बहस हुई.

वहीं दूसरी ओर इस मामले में आरोपी महिला का कहना है कि 'मुझे हाल ही में नई नौकरी मिली है. मैंने बच्चे के साथ मारपीट नहीं की. वह गिरकर घायल हो गया था.' हालांकि स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी.

आरोपी महिला को थाने बुलाया गया और पूछताछ की गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे को बाल आयोग को सौंप दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details