बेंगलुरु:अवैध धन हस्तांतरण के आरोपों का सामना कर रहे मंत्री बी नागेंद्र ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आज विधानसौदा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी. इससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम शिवकुमार ऐलान किया था कि मंत्री बी नागेंद्र ने स्वेच्छा से सिद्धारमैया मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा था कि मंत्री नागेंद्र पार्टी और सरकार की गरिमा को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं. इस वजह से उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया. दरअसल, कर्नाटक सरकार में महर्षि वाल्मिकी जनजातीय विकास कॉरपोरेशन लिमिटेड (Valmiki Corporation scam) में हुए अवैध धन हस्तांतरण के मामले की जांच SIT और CBI जांच कर रही है.
इस मामले में हर दिन नई बातें और नए-नए आरोप सामने आ रहे हैं. अब मंत्री बी नागेंद्र के रिजाइन करने की भी बात सामने आई है. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने गुरुवार को बताया कि नागेंद्र ने अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों के बाद यह कदम उठाया है. इन आरोपों के बाद ही उन्होंने इस इस्तीफे की पेशकश की है.
डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कही बड़ी बात
गुरुवार की सुबह, क्वींस रोड स्थित केपीसीसी कार्यालय के पास मीडिया से बातचीत करते हुए शिवकुमार ने विपक्षी दलों पर टिप्पणी की थी. उन्होंने मंत्री बी नागेंद्र के इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी दलों को जवाब देते हुए कहा था कि मैंने गृह मंत्री नागेंद्र से चर्चा की है. वह इस अवैधानिक कृत्य में शामिल नहीं हैं. इसलिए उन्हें इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन नागेंद्र ने खुद इस्तीफा देने का फैसला किया है, क्योंकि वह पार्टी और सरकार की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते. वह आज इस्तीफा दे सकते हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार इस्तीफा स्वीकार करेगी, उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री पार्टी आलाकमान से चर्चा करेंगे और निर्णय लेंगे.