बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार ने डेंगू के खतरे के मद्देनजर एक नोटिफिकेशन जारी कर इसे महामारी घोषित कर दिया है. साथ ही राज्य सरकार ने महामारी रोग विनियम 2020 में भी संशोधन किया है. संशोधित नियम के मुताबिक इमारतों, भूमि और भवन के मालिकों को मच्छरों के पैदा होने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे. इतना ही नहीं नियमों की अनदेखी करने वालों को जुर्माना भरना पड़ेगा. इसमें शहरी क्षेत्र में 400 रुपए और ग्रामीण क्षेत्र में 200 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा.
इन नियमों का मकसद प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों की वजह से होने वाले डेंगू बुखार को नियंत्रित करना है. इसके तहत स्कूल, कॉलेज, आफिस, होटल, सिनेमा थियेटर और सुपर मार्केट आदि के भीतर या आसपास डेंगू के मच्छर पाए जाने पर अधिक जुर्माना लगाया जाएगा. इसी तरह कमर्शियल भवनों के लिए जुर्माना शहरी इलाकों में एक हजार रुपए और ग्रामीण इलाकों में 500 रुपए निश्चित किया गया है.