दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक मंत्रिमंडल ने बस का किराया 15 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया - INCREASES KSRTC BUS FARES

कर्नाटक मंत्रिमंडल ने परिवहन निगमों के बस किराये में 15 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है.

Karnataka cabinet decided to increase bus fares by 15 percent
कर्नाटक मंत्रिमंडल ने बस का किराया 15 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया (ETV Bharat)

By PTI

Published : Jan 2, 2025, 10:28 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक मंत्रिमंडल ने गुरुवार को राज्य सरकार के स्वामित्व वाले परिवहन निगमों के बस किराये में 15 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया.

कर्नाटक के कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच. के. पाटिल ने कहा कि ईंधन की कीमतों और कर्मचारियों पर खर्च में वृद्धि जैसी परिचालन लागत में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंत्रिमंडल ने चार राज्य परिवहन निगमों- कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC), उत्तर पश्चिम कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (एनडब्ल्यूकेआरटीसी), कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (केकेआरटीसी) और बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (BMTC) के बस किराये में 15 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है.’’

मंत्री ने कहा कि यह निर्णय पांच जनवरी से लागू होगा. उन्होंने कहा कि बीएमटीसी का बस किराया 10 जनवरी, 2015 को बढ़ाया गया था जब डीजल की कीमत 60.90 रुपये प्रति लीटर थी. पाटिल ने बढ़ोतरी को उचित ठहराते हुए कहा, ‘‘चारों निगमों की रोजाना डीजल खपत 10 साल पहले 9.16 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 13.21 करोड़ रुपये हो गई है. इन चारों निगमों में कर्मचारियों पर प्रतिदिन 12.95 करोड़ रुपये का खर्च होता था, जो बढ़कर 18.36 करोड़ रुपये प्रतिदिन हो गया है. इसलिए संशोधन जरूरी था.’’

उन्होंने कहा कि ‘शक्ति’ गारंटी योजना जारी रहेगी.‘शक्ति’ योजना के तहत पूरे राज्य में सरकारी स्वामित्व वाली गैर-लक्जरी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है.

मंत्री ने कहा, ‘‘हमने 13 प्रतिशत से 15 प्रतिशत के बीच की वृद्धि पर चर्चा की और मंत्रिमंडल आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र में मौजूदा कीमतों को देखते हुए 15 प्रतिशत के फैसले पर पहुंचा.पंद्रह प्रतिशत की वृद्धि के बाद भी कर्नाटक में किराया इन राज्यों की तुलना में कम ही होगा.’

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने 2,000 करोड़ रुपये तक के सभी भविष्य निधि बकाये का भुगतान कर दिया है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक मंत्रिमंडल ने अल्पसंख्यक संचालित शैक्षणिक संस्थानों के लिए नियमों को आसान बनाया, मुस्लिम संस्थानों ने व्यक्त की चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details