हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

"BJP ने खट्टर को रिजेक्ट किया, करनाल से रिटायर कर भेजेंगे", दिव्यांशु बुद्धिराजा का करारा वार, भगोड़ा करार करने पर बोले- "PO खुलेआम नहीं घूमता" - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Karnal Congress Loksabha Candidate Divyanshu Budhiraja Fugitive Update : हरियाणा के करनाल पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने खुद ही खट्टर को रिजेक्ट करते हुए सीएम पद से हटा दिया है और अब वे उन्हें करनाल से रिटायर कर भेजेंगे. साथ ही उन्होंने भगोड़ा करार दिए जाने पर कहा कि अगर वे पीओ (Proclaimed Offender) होते तो कभी सड़कों पर खुलेआम नहीं घूमते. उन्होंने बीजेपी पर गुपचुप तरीके से मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया.

Karnal Congress Loksabha Candidate Divyanshu Budhiraja Fugitive Update Roadshow in Karnal Gharaunda  Lok sabha Election 2024
"खट्टर को बीजेपी ने रिजेक्ट किया, हम रिटायर कर भेजेंगे"

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 28, 2024, 6:01 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 7:37 PM IST

दिव्यांशु बुद्धिराजा का मनोहर लाल खट्टर पर करारा वार

करनाल : हरियाणा के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए कांग्रेस ने करनाल से बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर के सामने दिव्यांशु बुद्धिराजा को अपना उम्मीदवार बनाया है. दिव्यांशु बुद्धिराजा चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर ही रहे थे कि पंचकूला के पुलिस थाने में दर्ज एक पुराने केस में कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा करार दिया है. हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा ने मामले में स्टे के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है. वहीं कांग्रेस से लोकसभा के लिए प्रत्याशी बनाए जाने के बाद दिव्यांशु बुद्धिराजा पहली बार करनाल के घरौंडा पहुंचे जहां पर उन्होंने रोड शो किया और कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

"भगोड़ा होता तो खुलेआम सड़कों पर नहीं घूमता"

"भगोड़ा होता तो खुलेआम सड़कों पर नहीं घूमता" :करनाल के घरौंडा में रोड शो के दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा ने भारतीय जनता पार्टी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल से बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भगोड़ा करार दिए जाने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि पीओ (Proclaimed Offender) व्यक्ति सड़कों पर खुलेआम नहीं घूम सकता. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने उनके खिलाफ बैकडेट में मुकदमे दर्ज किए हैं. जो केस उनके खिलाफ दर्ज किया गया है, उसके खिलाफ वे हाई कोर्ट गए हैं जिस पर जल्द सुनवाई होनी है. दिव्यांशु बुद्धिराजा ने आगे बोलते हुए कहा कि वे पिछले 8 सालों से हरियाणा के नौजवानों की लड़ाई बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं और अब उस लड़ाई को अंतिम स्वरूप देने का वक्त आ गया है. दिव्यांशु ने कहा कि उन्हें कभी फोन नहीं आया और कई बार थाने में भी गए लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया.

पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर पर करारा हमला

"खट्टर को बीजेपी ने रिजेक्ट किया, हम रिटायर कर भेजेंगे" :जब उनसे मनोहर लाल खट्टर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मनोहर लाल खट्टर को तो हरियाणा की जनता ही नहीं बल्कि बीजेपी ने खुद रिजेक्ट कर दिया है और वे एक रिजेक्टेड पूर्व मुख्यमंत्री है जिनको जनता का समर्थन नहीं मिलेगा. करनाल लोक सभा से जनता मनोहर लाल खट्टर की विदाई कर देगी. बीजेपी ने उन्हें सीएम पद से हटाया है. वे मेरे से उम्र में बड़े हैं ऐसे में हम उनको करनाल लोकसभा से रिटायर करके भेजेंगे. साथ ही उन्होंने मनोहर लाल खट्टर को चैलेंज देते हुए कहा कि वे जगह तय कर लें और अपने साढ़े 9 साल के काम का ब्यौरा लेकर आएं और वे खट्टर का कच्चा चिट्ठा लेकर आएंगे जिससे फैसला हो जाएगा. वहीं जेजेपी के उनको डमी कैंडिडेट बताने पर उन्होंने कहा कि पहले जेजेपी को बताना चाहिए कि उनकी लड़ाई कांग्रेस के साथ है या बीजेपी के साथ है.

दिव्यांशु बुद्धि राजा पहली बार पहुंचे करनाल

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :राहुल गांधी को 'संस्कार' सिखा रहे मनोहर लाल का विवादित बयान, केजरीवाल को बताया 'खुजलीवाल'

ये भी पढ़ें :करनाल में कई दिग्गज हारे, सुषमा स्वराज ने छोड़ दिया हरियाणा, मनोहर लाल के लिए ये बड़ी चुनौती

Last Updated : Apr 28, 2024, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details