कानपुर/ कौशांबी:यूपी के दो जिलों में धर्म परिवर्तन के खुले खेल का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. कानपुर में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. तो वहीं कौशांबी में पुलिस ने एक घर पर छापा मारकर आठ लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है.
कानपुर शहर के अलग-अलग इलाकों से शनिवार की देर रात 80 हिंदुओं को धर्मांतरण के लिए ले जाते समय पुलिस ने पकड़ लिया. इन्हें 2 बसों से उन्नाव के नवाबगंज इलाके में ले जाया जा रहा था. पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. ये हिंदुओं को नौकरी, पैसे और मकान का लालच देकर उन्हें लेकर जा रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.
एसीपी कर्नललगंज महेश कुमार ने बताया कि नवाबगंज थाना पुलिस को रात 8 बजे सूचना मिली कि शनिवार रात कुछ लोग कानपुर से कमजोर वर्ग के लोगों को 2 बसों में लेकर जाएंगे. वे उनका धर्म परिवर्तन उन्नाव के किसी एक विशेष जगह पर कराने की तैयारी में हैं. इसके बाद पुलिस ने शहर से बाहर जाने वाली बसों की देर रात चेकिंग शुरू कर दी.
कई घंटे की चेकिंग के बाद देर रात 1 से 2 बजे के बीच 2 बसें पहुंचीं. पुलिस ने जब बसों में बैठे लोगों से पूछताछ शुरू की तो बस सवार संजय वाल्मीकि ने बताया कि हम लोगों को धर्म परिवर्तन कराने के लिए लेकर जा रहे हैं. हमारा आधार परिवर्तन करा कर हमें ईसाई बनाया जाएगा. ईसाई धर्म स्वीकार करने पर ₹50000 हर महीने देने के साथ अन्य कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. हमें उन्नाव के नवाबगंज इलाके में ले जाया जा रहा है.