हैदराबाद: हिमाचल के मंडी से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी हुई. इसके बाद हंगामा ही मच गया. CISF की महिला जवान कुलविंदर कौर ने गुरुवार को कंगना को उस समय थप्पड़ मारा जब वे सिक्योरिटी चेक से निकल रही थीं. इसके बाद आरोपी महिला जवान ने कंगना से गाली-गलौज भी किया. हालांकि कार्रवाई करते हुए कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है.
ऐसे में यह जानना जरूरी होता है कि महिला जवान ने कंगना के साथ ऐसा क्यों किया. दरअसल इसके पीछे की कहानी है चार साल पहले कंगना रनौत का तीन कृषि कानून को लेकर किया गया एक ट्वीट. आइये जानते हैं कि कंगना ने उस ट्वीट में क्या लिखा था.
चार साल पहले किया था ट्वीट
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने तीन कृषि कानून को लेकर चल रहे किसान आंदोलन पर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में कंगना ने एक 80 साल की बुजुर्ग महिला की गलत पहचान उजागर की. कंगना ने उस बुजुर्ग महिला को बिलकिस बानो बताया था. कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा कि किसान आंदोलन में एक बुजुर्ग महिला दिखाई दे रही हैं, जो भले ही चल ना पाती हों और झुककर चल रही है, लेकिन किसान आंदोलन का झंडा उठाए हैं. बता दें, इन महिला का नाम मोहिंदर कौर था.