मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

धर्म गुरु करेंगे यह काम तो झुक जाएगा सुप्रीम कोर्ट भी, नेम प्लेट कंट्रोवर्सी पर कालीचरण महाराज - Kalicharan Maharaj name plate Issue

बुधवार को रतलाम पहुंचे राष्ट्रीय संत कालीचरण महाराज ने पूरे देश में दुकानों पर दुकान मालिकों के नाम लिखने के आदेश को लागू करने की वकालत की है. कालीचरण रतलाम में आयोजित सुंदरकांड संकल्प यात्रा के पूर्णाहुति प्रोग्राम में पहुंचे थे.

KALICHARAN MAHARAJ NAME PLATE ISSUE
रतलाम पहुंचे राष्ट्रीय संत कालीचरण महाराज ('X' Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 7:36 AM IST

रतलाम: राष्ट्रीय संत कालीचरण महाराज ने उत्तर प्रदेश सरकार के उस फैसले को देश भर में लागू करने की वकालत की है, जिसमें दुकान के बाहर दुकान संचालक का नाम लिखने का आदेश दिया गया था. हालांकि इस आदेश पर अब सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाकर सिर्फ शाकाहारी या मांसाहारी लिखे जाने के आदेश दिए हैं. रतलाम पहुंचे कालीचरण महाराज ने कहा कि, ''इस फैसले के समर्थन में सभी समाज के धर्मगुरुओं और जनता को आगे आना चाहिए. हिंदुओं के पोषण धर्म, व्रत, पवित्रता के संरक्षण के लिए योगी आदित्यनाथ जैसे राजाओं के फैसले हमें स्वीकार करने चाहिए और यह पूरे देश में लागू होना चाहिए.''

पूरे हिंदुस्तान में लागू हो दुकानों के बाहर नाम लिखने का फैसला (ETV Bharat)

'पूरे देश में लागू होना चाहिए ये फैसला'
दरअसल सुंदरकांड संकल्प यात्रा के पूर्णाहुति आयोजन में शामिल होने कालीचरण महाराज बुधवार को रतलाम पहुंचे हैं. जहां उन्होंने रतलाम के प्रसिद्ध मां कालिका माता मंदिर पहुंचकर माता की आराधना की और माता से सभी हिंदुओं के एक होने की कामना की है. मीडिया से चर्चा के दौरान कालीचरण महाराज ने कहा कि ''बहुत सही फैसला था योगी आदित्यनाथ का. यह फैसला आगे भी लागू रहना चाहिए था. कांवड़ियों व्रतस्त हिंदुओं को यह अधिकार है कि वह किससे खाने की सामग्री खरीदें. जैसे मुस्लिम समाज के लोग हलाल सर्टिफिकेट देखकर ही खाने की सामग्री खरीदते हैं. वैसे ही हिंदू धर्म, व्रत व पवित्रता के संरक्षण के लिए सही फैसला लिया गया है. ऐसे और भी फैसला देश में लागू होना चाहिए.''

ये भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट ने मोहन यादव सरकार को थमाया नोटिस, कहा-दुकान मालिकों पर नेमप्लेट का न डालें दबाव

'अपने बाप का नाम लिखने में तकलीफ क्यों', नेमप्लेट कंट्रोवर्सी पर बाबा बागेश्वर के बयान ने हिला डाला

धर्मगुरुओं से की ये अपील
सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपी सरकार के फैसले पर रोक लगाए जाने के संबंध में कालीचरण महाराज ने कहा कि ''धर्म गुरुओं को इसके लिए आगे आना चाहिए और जनता को भी धर्मगुरुओं का समर्थन करना चाहिए. इसके प्रभाव से अपने आप सुप्रीम कोर्ट जनहित याचिका को मानेगा.'' बहरहाल सुप्रीम कोर्ट के यूपी सरकार के फैसले पर रोक लगाने के बावजूद भी हिंदू धर्म के संतों का मानना है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा लिया गया निर्णय हिंदू धर्म के रीति-रिवाज और पवित्रता के अनुसार सही फैसला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details