नई दिल्ली:दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने BRS नेता के. कविता की ED के मनी लॉड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी है. मंगलवार दोपहर के. कविता 'जय तेलंगाना-जय भारत' कहते हुए कोर्ट में दाखिल हुई. कोर्ट ने 6 मई को के. कविता को सशरीर कोर्ट में पेश करने की अनुमति दी थी.
वहीं, कोर्ट से पेशी के बाद जाते वक्त उन्होंने मीडिया से चलते-चलते बातें की. उन्होंने तेलगु भाषा में केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एचडी रेवन्ना ने इतना कुछ किया उसको छोड़ दिया और मुझे पकड़ रखा है. बता दें, रेवन्ना कर्नाटक के कथित सेक्स वीडियो मामले में आरोपी है. वह JDS के नेता हैं. लोकसभा चुनाव में भाजपा का गठबंधन जेडीएस से है.
गोवा के चुनाव में खर्च की गई राशि का जिक्र:ईडी की ओर से अधिवक्ता नवीन कुमार मट्ठा ने दलीलें देना शुरू किया. उन्होंने अपनी दलीलों में गोवा के चुनाव में खर्च की गई 45 करोड़ की राशि का भी जिक्र किया. साथ ही उसमें कविता की भूमिका भी बताई. उन्होंने कई सारे सबूतों का भी जिक्र किया. इसके बाद कविता के वकील ने अपनी दलीलें शुरू की. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जज ने न्याययिक हिरासत बढ़ा दी.