ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है. माधवीराजे सिंधिया को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया अपने सारे दौरे निरस्त कर दिल्ली रवाना हो गई हैं.
दिल्ली एम्स में भर्ती सिंधिया की मां
आपको बता दें सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का लंबे समय से दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है. वहीं बुधवार को अचानक दिल्ली एम्स से माधवी राजे सिंधिया की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली. जिसके बाद उनकी बहू प्रियदर्शनी राजे सिंधिया एमपी में सारे दौरे रद्द कर दिल्ली पहुंच गई हैं. प्रियदर्शनी सिंधिया ने 2 मई तक के सारे दौरे निरस्त कर दिए हैं. सास की तबीयत को देखते हुए तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. जबकि चुनावी व्यस्तताओं की वजह से बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एमपी में ही रुकना पड़ा. इस बात की जानकारी सिंधिया पीआर टीम ने साझा की है.
वेंटिलेटर पर हैं माधवी राजे सिंधिया
केंद्रीय मंत्री की मां माधवीराजे सिंधिया को सांस लेने में तकलीफ के चलते 15 फरवरी को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था. बताया जा रहा है कि उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानि कि वेंटिलेटर में रखा गया है. इस बात की जानकारी खुद सिंधिया ने दी थी. 15 फरवरी के बाद 6 मार्च को उनकी तबीयत फिर खराब हो गई थी. वहीं 1 मई यानि आज माधवी राजे सिंधिया की तबीयत खराब होने की खबर सामने आ रही है.